जयपुर: राजस्थान में सियासी उठापटक नहीं थम रही है. इस सियासी खींचतान में निर्दलीय विधायकों (Independent MLAs) की भी एंट्री हो गई है. सियासी उठापटक के बीच 13 निर्दलीय विधायकों की मीटिंग तय हुई. इसका मकसद निर्दलीय विधायकों की एकता दिखाने की कोशिश थी. लेकिन यह एकता निर्दलीय विधायकों की बैठक शुरू होने से पहले ही टूटती हुई नजर आई.
मीटिंग के लिए तय स्थान पर नहीं जुटे सभी विधायक
राजस्थान के 13 निर्दलीय विधायकों को होटल अशोका में बैठक के लिए बुलाया गया था. लेकिन होटल अशोका में जैसे ही बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक राजेंद्र गुढ़ा पहुंचे तो 5 विधायक उनकी मौजूदगी के बाद होटल अशोका के बाहर से ही सर्किट हाउस लौट आए.
निर्दलीय MLA: बैठक से पहले ही 'बागी' यह भी पढ़ेंःपायलट को बाहरी बताने वाले मीणा को इंद्राज गुर्जर ने दिया ये भारी भरकम जवाब
ये 5 विधायक होटल के बाहर से सर्किट हाउस लौटे
- कांति मीणा
- रमिला खड़िया
- लक्ष्मण मीणा
- ओम प्रकाश हुडला
- सुरेश टांक
फिर विधायकों को मनाने पहुंचे संयम लोढ़ा
इसके बाद विधायक संयम लोढ़ा विधायकों को लेने के लिए सर्किट हाउस पहुंचे. लेकिन विधायकों ने होटल अशोका में जाने से मना कर दिया. इसके बाद होटल अशोका में मौजूद 2 निर्दलीय विधायक महादेव सिंह खंडेला और रामकेश मीणा को भी सर्किट हाउस ही बुला लिया गया.
यह भी पढ़ेंःगहलोत ने अर्जुन राम मेघवाल को बनाया वकील, कहा- केंद्र में करो राजस्थान की पैरवी, वैक्सीन के लिए दो धरना
आपसी गुटबाजी में ही उलझे!
ऐसे में साफ है कि राजेंद्र गुढ़ा के आने के बाद जिस तरीके से निर्दलीय विधायकों की एकता की बात की जा रही थी, वह एकता अब दूर की कौड़ी दिखाई दे रही है. निर्दलीय विधायकों ने शुरुआत में ही बता दिया कि उनकी आपस में ही गुटबाजी है.
11 विधायक बैठक में शामिल
अब 11 विधायकों की बैठक जयपुर के सर्किट हाउस में चल रही है. इसमें बाबूलाल नागर जयपुर से बाहर होने के चलते शामिल नहीं हुए. राजस्थान के वर्तमान सियासी हालात के मद्देनजर यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. इस बैठक के जरिए निर्दलीय विधायकों का रुख स्पष्ट होगा.