जयपुर/दौसा. राजस्थान में रविवार को हुए इस्तीफा घटनाक्रम के बाद कांग्रेस नेताओं के बयानबाजी का दौर लगातार जारी है. अशोक गहलोत के समर्थन में इस्तीफा देने वाले चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने बयान देकर एक बार फिर से सियासत को गरमा दिया है. परसादी लाल मीणा ने एक बार फिर मिशन मानेसर का जिक्र किया और सीधे तौर पर सचिन पायलट पर निशाना साधा. इससे पहले महेश जोशी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी माने जाने वाले RTDC के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने भी नाम लेकर सचिन पायलट को सीधे तौर पर घेरा था.
पायलट बतौर सीएम स्वीकार नहीं : दौसा के लालसोट में (Parsadi Lal Meena Dausa Visit) मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि एक साल पहले चुनाव लड़ना मंजूर है, लेकिन सचिन पायलट को सीएम के रूप में स्वीकार नहीं कर सकते हैं. राजस्थान के चिकित्सा मंत्री कहा कि जो आदमी अमित शाह और बीजेपी की गोद में बैठा हो, उसे सीएम के रूप में बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. ऐसे व्यक्ति को सीएम बनाने से अच्छा होगा कि हम इस्तीफा देकर एक साल पहले चुनाव लड़ने को तैयार रहें.
उन्होंने कहा कि जिसके पास हरियाणा पुलिस का पहरा रहा हो, उसको सीएम बर्दाश्त नहीं कर सकते. क्योंकि जनता हमको छोड़ेगी नहीं और हम अगला चुनाव जीत नहीं सकेंगे. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाया तो (Rajasthan Health Minister Targets Sachin Pilot) पंजाब जैसे हालात हो जाएंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसे मुख्यमंत्री से अच्छा है कि हम एक साल पहले चुनाव लड़ लें. मीणा ने कहा कि इस्तीफा देकर एक साल पहले चुनाव लड़ना मंजूर है, लेकिन जिस व्यक्ति की अमित शाह ने पैरवी की हो, उसको को मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार नहीं करेंगे.