राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव. न्यूज टूडे में जानिए वो खबरें जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

newstoday,  rajasthan news
आज की बड़ी सुर्खियां

By

Published : Dec 25, 2020, 7:00 AM IST

  • आज दुनियाभर में मनाया जाएगा क्रिसमस
    आज दुनियाभर में मनाया जाएगा क्रिसमस

25 दिसंबर को दुनियाभर में क्रिसमस मनाया जाएगा. इस बार कोरोना को देखते हुए चर्चों में विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित की गई. चर्चों में कोरोना गाइडलाइन का भी खास ध्यान रखा जा रहा है.

आज की बड़ी सुर्खियां
  • जाट आरक्षण संघर्ष समिति आज करेगी महापड़ाव को लेकर फैसला
    जाट आरक्षण संघर्ष समिति आज करेगी महापड़ाव को लेकर फैसला

भरतपुर-धौलपुर जिले के जाट समाज को ओबीसी वर्ग में आरक्षण देने को लेकर राज्य सरकार के साथ हुई 4 घंटे की वार्ता विफल हो गई. इसके बाद जाट समाज के नेताओं ने 25 दिसंबर से जयपुर-भरतपुर हाईवे के पास खेड़ली मोड़ पर सभा बुलाई है जिसमें फैसला किया जाएगा कि महापड़ाव किया जाए या नहीं.

  • आज से राजस्थान के 3 दिवसीय दौरे पर रहेंगे कांग्रेस प्रभारी अजय माकन
    आज से राजस्थान के 3 दिवसीय दौरे पर रहेंगे कांग्रेस प्रभारी अजय माकन

25 दिसंबर को राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन 3 दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. प्रदेश कार्यकारिणी के गठन के मध्य माकन का ये दौरा काफी अहम है.

  • बारां के पूर्व कलेक्टर इंद्र सिंह राव आज कोर्ट में किए जाएंगे पेश
    बारां के पूर्व कलेक्टर इंद्र सिंह राव आज कोर्ट में किए जाएंगे पेश

रिश्वत मामले में गिरफ्तार बारां के पूर्व कलेक्टर इंद्र सिंह राव को 25 दिसंबर को कोर्ट में पेश किया जाएगा. कोटा एसीबी ने कलेक्टर के पीए को एक लाख 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था.

  • आज किसान आंदोलन का 30वां दिन...
    आज किसान आंदोलन का 30वां दिन

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 30 दिनों से किसान दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान तीनों कानूनों को वापस लेने की बात कह रहे हैं वहीं सरकार उनमें संशोधन को तैयार है.

  • पीएम मोदी किसानों से करेंगे वर्चुअल संवाद
    पीएम मोदी किसानों से करेंगे वर्चुअल संवाद

25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को वर्चुअली संबोधित करेंगे. आज पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त जारी करेंगे. 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को यह किश्त दी जाएगी.

  • आज दो दिवसीय दौरे पर असम जाएंगे अमित शाह
    आज दो दिवसीय दौरे पर असम जाएंगे अमित शाह

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 दिसंहर को असम जाएंगे. अमित शाह दो दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल सहित पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.

  • अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती: भाजपा प्रदेश भर में करेगी किसान सम्मेलनों का आयोजन
    अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती: भाजपा प्रदेश भर में करेगी किसान सम्मेलनों का आयोजन

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर राजस्थान भाजपा प्रदेश भर में किसान सम्मेलनों का आयोजन करेगी. जयपुर में प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया महेशावास में किसानों को संबोधित करेंगे.

  • आज है भारत रत्न पंडित मदनमोहन मालवीय की 159वीं जयंती
    आज है भारत रत्न पंडित मदनमोहन मालवीय की 159वीं जयंती

25 दिसंबर को पंडित मदन मोहन मालवीय की 159वीं जयंती है. मालवीय का जन्म 25 दिसंबर 1861 में प्रयागराज में हुआ था. मदन मोहन मालवीय ने ही बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की स्थापना की थी.

  • क्रिसमस का तोहफा: आज दार्जिलिंग में चलेगी टॉय ट्रेन
    क्रिसमस का तोहफा: आज दार्जिलिंग में चलेगी टॉय ट्रेन

दार्जिलिंग टॉय ट्रेन सेवा 25 दिसंबर यानी क्रिसमस पर फिर से शुरू हो रही है. टॉय ट्रेन सेवा दार्जिलिंग और घूम स्टेशन के बीच चलेगी. इससे दार्जिलिंग आने वाले सैलानियों को टॉय ट्रेन पर बैठकर घुमने का रोमांचक अनुभव प्राप्त होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details