राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - राजस्थान बर्ड फ्लू

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव. न्यूज़ टुडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

rajasthan news toda, corona virus case
राजस्थान आज की बड़ी सुर्खियां

By

Published : Jan 13, 2021, 7:01 AM IST

Updated : Jan 13, 2021, 7:56 AM IST

  • बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में पुनरीक्षण याचिका पर सुनवाई आज
    बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में पुनरीक्षण याचिका पर सुनवाई आज

अयोध्या के विवादित ढांचा विध्वंस मामले में बुधवार को यूपी हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई होगी. अयोध्या के हाजी महबूब अहमद और सैयद अखलाक अहमद की ओर से दाखिल पुनरीक्षण याचिका में सभी 32 अभियुक्तों को बरी करने के विशेष अदालत के 30 सितम्बर 2020 के फैसले को चुनौती दी गई है.

राजस्थान आज की बड़ी सुर्खियां
  • कर्नाटक में कैबिनेट विस्तार आज
    बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में पुनरीक्षण याचिका पर सुनवाई आज

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा बुधवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. इसमें सात नए मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है. येदियुरप्पा ने रविवार को इसको लेकर गृह मंत्री अमित शाह से मिले थे.

  • आज मनाई जाएगी लोहड़ी
    आज मनाई जाएगी लोहड़ी

प्रत्‍येक वर्ष मकर संक्रांति से एक दिन पहले की रात को लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. लोहड़ी हर साल 13 जनवरी को मनाई जाती है. हालांक‍ि मुहूर्त और शुभ समय के चलते कई बार यह कुछ जगहों पर 13 जनवरी तो कुछ जगहों पर 14 जनवरी को भी मनाई जाती है.

  • कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप का इंतजार
    कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप का इंतजार

16 जनवरी से देशभर में प्रस्तावित कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू होगी. इस बीच पुणे स्थित सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) से कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की पहली खेप बिहार की राजधानी पटना पहुंच गई है. वहीं अब कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप का इंतजार है.

  • उत्तराखंड में आज से रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल
    उत्तराखंड में आज से रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल

उत्तराखंड में बुधवार से रोडवेज कर्मचारी हड़ताल रहेगी. उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने सभी डिपो में पहली बस सेवा से ही हड़ताल का ऐलान किया है. वहीं, परिवहन निगम ने कर्मचारी यूनियन को वार्ता के लिए बुलाया है. वार्ता के बाद बुधवार को यूनियन आगे का फैसला लेगी.

  • नौसेना के सी विजिल युद्धाभ्यास का आखिरी दिन
    नौसेना के सी विजिल युद्धाभ्यास का आखिरी दिन

नौसेना के सी विजिल युद्धाभ्यास का बुधवार को आखिरी दिन है. मंगलवार से शुरू दो दिवसीय रक्षाभ्यास में 13 तटीय राज्य, केंद्र शासित प्रदेश और एजेंसियां शामिल हैं. यह अभ्यास संपूर्ण तटीय क्षेत्र में होता है और सबसे बड़ा तटीय रक्षाभ्यास है. नौसना के मुताबिक भौगोलिक विस्तार और इसमें शामिल हितधारकों की संख्या, हिस्सा लेने वाली इकाइयों और उद्देश्यों को देखते हुए यह अभ्यास अभूतपूर्व होगा.

  • दिल्ली में बुधवार से ऑटो चालक करा सकेंगे मीटर पास
    दिल्ली में बुधवार से ऑटो चालक करा सकेंगे मीटर पास

ऑटो चालकों के लिए राहत भरी खबर है. बुधवार से नाप-टोल विभाग की ओर से ऑटो के मीटर पास करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. करीब चार महीने से मीटर पास का काम रूका था. इस कारण ऑटो चालक फिटनेस भी नहीं करा पा रहे थे.

  • उत्तराखंड के रुद्रपुर में किसान आज जलाएंगे कृषि कानूनों की प्रतियां
    उत्तराखंड के रुद्रपुर में किसान आज जलाएंगे कृषि कानूनों की प्रतियां

तराई किसान संगठन के अध्यक्ष तजिन्दर सिंह विर्क ने कहा कि 13 जनवरी को देशभर में तीनों कानूनों की प्रतियां जलाने का फैसला संयुक्त मोर्चे ने लिया है. 13 को लोहरी और मकर संक्रांति के पर्व पर इन कानूनों के प्रतियां जलाने के लिए देशभर में आह्वान किया गया है. रुद्रपुर में भी इसी दिन गल्ला मंडी में लोग एकत्रित होकर मार्च करते हुए गांधी पार्क पहुंचेंगे. यहां पर इन तीन कानूनों की प्रतियों को जलाएंगे.

  • पटना उच्च न्यायालय में केसों का दबाव
    पटना उच्च न्यायालय में केसों का दबाव

पटना उच्च न्यायालय पर केसों का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. हर रोज हजारों मामले दर्ज हो रहे हैं. लेकिन न्यायाधीशों की कमी के चलते मामलों का निपटारा नहीं हो रहा है. जितने न्यायधीश होने चाहिए, उससे काफी कम संख्या में न्यायाधीश फिलहाल पदस्थापित हैं. पेंडिंग केस लगातार बढ़ रहे हैं.

  • बाबूलाल मरांडी के दलबदल मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई
    बाबूलाल मरांडी के दलबदल मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई

झारखंड के दलबदल मामले में विधानसभा अध्यक्ष की ओर से बाबूलाल मरांडी को जारी नोटिस को चुनौती देने वाली याचिका पर बुधवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा अध्यक्ष की याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया था.

Last Updated : Jan 13, 2021, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details