राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

Rajasthan news today
NEWS TODAY

By

Published : Mar 28, 2022, 6:58 AM IST

हाईटेक एग्रो एक्स्पो कृषि मेले का उद्घाटन

कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर में आज हाईटेक एग्रो एक्स्पो कृषि मेले का उद्घाटन होगा. इस मेले का उद्घाटन सीएम अशोक गहलोत करेंगे.

सीएम अशोक गहलोत

राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही

राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही आज 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी. प्रश्नकाल में विधायक अपने क्षेत्र से जुड़े मुद्दों को उठाएंगे.

राजस्थान विधानसभा

राजर्षि भर्तहरि मत्स्य विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह

अलवर स्थित राजर्षि भर्तहरि मत्स्य विश्वविद्यालय में आज दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा. दीक्षांत समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र भी शामिल होंगे. साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री भी मौजूद रहेंगे.

राजर्षि भर्तहरि मत्स्य विश्वविद्यालय

शरजील इमाम के खिलाफ आज से रोजाना होगी सुनवाई

कड़कड़डूमा कोर्ट (Karkardooma Court)ने दिल्ली हिंसा मामले के आरोपी शरजील इमाम के खिलाफ नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिए गए भाषणों के मामले में 28 मार्च से रोजाना सुनवाई करने का आदेश दिया है. एडिशनल सेशंस जज अमिताभ रावत ने 28 मार्च से अभियोजन पक्ष के साक्ष्यों को दर्ज करने का आदेश दिया. पहले हुई सुनवाई के दौरान ही कोर्ट ने इस मामले की रोजाना सुनवाई का संकेत दिये थे.

शरजील इमाम

गोवा: प्रमोद सावंत आज लेंगे CM पद की शपथ

गोवा के मनोनीत मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) आज दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. सावंत ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्रियों समेत बीजेपी शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में पहली बार धर्म गुरू भी मौजूद होंगे.

प्रमोद सावंत

UP: आज नव निर्वाचित विधायकों के साथ सीएम योगी लेंगे विधायक पद की शपथ

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) में पूर्ण बहुमत से मिली जीत के बाद योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री (CM Yogi Adityanath) पद की शपथ ले चुके हैं. उनके साथ मंत्रिमंडल के सदस्यों ने भी शपथ ग्रहण की. अब आज नवनिर्वाचित विधायक विधानसभा के मंडप में शपथ लेंगे. इसमें सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेता सदन के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे.

योगी आदित्यनाथ

देशव्यापी हड़ताल: आज बंद रहेंगे बैंक

केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कामगार संगठनों ने आज देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. बैंक संगठनों ने हड़ताल का समर्थन करते हुए सोमवार और मंगलवार को बैंक बंद रखने का फैसला किया है.

हड़ताल

तीन दिवसीय यात्रा पर आज भारत आएंगे फ्रांसीसी नौसेना प्रमुख

भारत और फ्रांस के बीच की दोस्ती को और मजूबत करने के लिए फ्रांसीसी नौसेना प्रमुख एडमिरल पियरे वांदियर सोमवार को भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर आ रहे हैं.

फ्रांसीसी नौसेना प्रमुख

हरियाणा: आज कर्मचारियों की हड़ताल

केंद्रीय संगठनों के आह्वान पर हरियाणा में 28 व 29 मार्च को होने वाली हड़ताल को सफल बनाने के लिए कर्मचारी संगठनों ने पूरी ताकत झोंक दी है। संगठनों ने दोनों दिन रोडवेज का चक्का जाम का दावा किया है.

रोडवेज का चक्का जाम

IPL 2022: गुजरात-लखनऊ में होगी कांटे की टक्कर

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के चौथे मुकाबले में दो नई टीमों गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजाएंट्स (Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants) के बीच मुकाबला होगा. यह मैच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) पहली बार आईपीएल में कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे और उन पर गुजरात टाइटंस का जिम्मा रहेगा. वहीं पंजाब किंग्स के लिए दो सीजन में कप्तानी कर चुके केएल राहुल के पास इस बार लखनऊ सुपरजाएंटस का नेतृत्व होगा. वे इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी भी हैं.

गुजरात-लखनऊ में होगी कांटे की टक्कर

ABOUT THE AUTHOR

...view details