ERCP को लेकर सर्वदलीय बैठक
ERCP को लेकर सर्वदलीय बैठक सीएम अशोक गहलोत ने आज ईआरसीपी को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई है. गहलोत ने आज शाम 6 बजे मुख्यमंत्री निवास पर ईआरसीपी को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई है.
सांसद सुधांशु त्रिवेदी का जयपुर दौरा
सांसद सुधांशु त्रिवेदी का जयपुर दौरा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व सांसद सुधांशु त्रिवेदी आज जयपुर प्रवास पर रहेंगे. वे भारत विकास परिषद के प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
रीट परीक्षा का दूसरा दिन
राजस्थान टीचर पात्रता भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन है. आज यह परीक्षा प्रदेश भर में आयोजित की जा रही है. इसे देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए गए हैं. इसे देखते हुए जोधपुर समेत तमाम जिलों में इटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. प्रथम स्तर की परीक्षा सुबह की पारी में होगी वहीं दोपहर की पारी में द्वितीय लेवल की परीक्षा होगी.
मौसम अपडेट: राजस्थान के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
राजस्थान के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने आज अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा, उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर संबागों में बारिश की संभावना जताई है. विभाग के अनुसार आज बारां, झालावाड़, सवाई माधोपुर, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, जालोर में भारी बारिश की संभावना है.
दिल्ली में भाजपा की बैठक
दिल्ली में आज भाजपा शासित सीएम एवम् डिप्टी सीएम का जमावड़ा लगेगा. विभिन्न प्रदेशों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर ये अहम मीट बुलाई गई है.
अग्निपथ योजना
सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए आज से परीक्षा होगी. 3 शिफ्ट में परीक्षा होगी. पहली पाली के लिए सुबह 7:30 बजे, दूसरी पाली के लिए सुबह 11:30 बजे और तीसरी पाली के लिए दोपहर 3:15 बजे परीक्षा शुरू होगी. यह परीक्षा ऑनलाइन होगी. ये परीक्षा कई चरणों में 31 जुलाई 2022 तक आयोजित की जाएगी.
जम्मू में होंगे रक्षामंत्री
जम्मू में होंगे रक्षामंत्री रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जम्मू में होंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक वो 2000 शहीदों के परिजनों को सम्मानित करेंगे.
World Championship: आज इतिहास रचने उतरेंगे नीरज-रोहित
आज इतिहास रचने उतरेंगे नीरज-रोहित ओरेगन में चल रहे 18वें वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रविवार का दिन भारत के लिए बेहद खास है. खास इसलिए कि इस दिन भारत के दो जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और रोहित यादव मेडल पाने की कोशिश में उतरेंगे. यूं तो उन्होंने पहले ही फाइनल में पहुंचकर इतिहास बना दिया है, लेकिन यदि दोनों में से कोई भी मेडल लाने में कामयाब होते हैं तो यह भारत के 19 साल के सूखे को खत्म कर देगा.
भारत बनाम WI आज
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच रविवार (24 जुलाई) को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा. भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है. दूसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी, जबकि विंडीज की नजर पलटवार करने पर होगी.