- दौसा रिश्वत कांड : निलंबित आईपीएस मनीष अग्रवाल की जामनत याचिका पर फैसला आज
दौसा जिले के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक निलंबित आईपीएस मनीष अग्रवाल की हाईवे निर्माण कंपनी से घूस के मामले में जमानत याचिका पर आज हाईकोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. इसके साथ ही दलाल गोपाल सिंह और नीरज मीणा की जमानत याचिकाओं पर भी फैसला होगा. जस्टिस पंकज भंडारी फैसला सुनाएंगे.
- वकीलों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित करने की मांग, हाईकोर्ट में सुनवाई आज
राजस्थान के अधिवक्ताओं ने खुद को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित करने की मांग की है. वकीलों की ओर से दायर याचिका पर आज सीजे इंद्रजीत महांति की खंडपीठ सुनवाई करेगी.
- PM केयर फंड से आए वेंटिलेटर किराए पर देने का मामला, HC में सुनवाई आज
राजस्थान हाईकोर्ट में आज पीएम केयर फंड से आए वेंटिलेटर निजी अस्पतालों को किराए पर देने के मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई होगी. सीजे इंद्रजीत महांति की खंडपीठ इस याचिका पर सुनवाई करेगी. खंडपीठ पूर्व में राज्य सरकार से जवाब मांग चुकी है.
- भीलवाड़ा में सबसे बड़ा 100 बेड का कोविड केयर सेंटर तैयार, आज से भर्ती होंगे मरीज
भीलवाड़ा में 100 बेड का कोविड केयर सेन्टर बनकर तैयार हो चुका है. जिसमें ऑक्सीजन बैड के साथ ही अन्य कई सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है. सेन्टर में आज से रोगियों को भर्ती करना शुरू कर दिया जायेगा. यह सेन्टर जवाहर फाउण्डेशन ने अग्रवाल उत्सव भवन में तैयार किया है.
- राजीव गांधी की पुण्यतिथि आज, कांग्रेस मनाएगी बलिदान दिवस
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि आज है. राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर प्रात:11 बजे बलिदान दिवस के मौके पर पुष्पांजलि कार्यक्रम एव कोविड सहायतार्थ सामग्री वितरण महाअभियान का सांकेतिक आगाज करेंगे.
- जयपुर में आज रेजिडेंट डॉक्टर्स करेंगे दो घंटे कार्य बहिष्कार