राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY में आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - rajasthan big news

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें.

NEWS TODAY
आज की बड़ी सुर्खियां

By

Published : Sep 2, 2022, 6:59 AM IST

अजय माकन लेंगे बैठक

अजय माकन लेंगे बैठक

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महासचिव अजय माकन आज सभी प्रमुख नेताओं के साथ बैठक करेंगे. बैठक में 4 सितंबर को दिल्ली में होने वाली रैली को लेकर नेताओं के साथ चर्चा करेंगे.

दीक्षांत परेड समारोह आज

दीक्षांत परेड समारोह आज

राजधानी जयपुर में प्रशिक्षु पुलिस उप निरीक्षक और प्लाटून कमांडर का दीक्षांत परेड समारोह शुक्रवार को राजस्थान पुलिस अकादमी में आयोजित किया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में राजस्थान पुलिस अकादमी स्थित परेड ग्राउंड में शुक्रवार सुबह 8 बजे पुलिस उपनिरीक्षक और प्लाटून कमाण्डर संयुक्त बैच 2021 का दीक्षांत परेड समारोह आयोजित किया जा रहा है.

सीएम गहलोत का जैसलमेर दौरा

सीएम गहलोत का जैसलमेर दौरा

सीएम अशोक गहलोत आज जैसलमेर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे रामदेवरा मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके बाद मणियाणा में राजकीय महाविद्यालय, अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय भवन और पोकरण से राजमथाई वाया जालोड़ा-पोकरण सड़क का शिलान्यास करेंगे.

राज्यपाल मिश्र का जोधपुर दौरा

राज्यपाल मिश्र का जोधपुर दौरा

राज्यपाल कलराज मिश्र आज जोधपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे सरदार पटेल विश्वविद्यालय की बैठक में शामिल होंगे.

भरतपुर में केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह

भरतपुर में केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह

केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह आज भरतपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे प्रबुद्धजन संगोष्ठी में भाग लेंगे.

मौसम अपडेट: 5 संभागों में बारिश की संभावना

5 संभागों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 5 संभागों में बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने आज कोटा और उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है. साथ ही अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभागों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है.

देश को आज मिलेगा स्वदेशी विक्रांत

देश को आज मिलेगा स्वदेशी विक्रांत

आज पीएम नरेन्द्र मोदी आईएनएस विक्रांत को देश को समर्पित करेंगे. कोचीन शिपयार्ड पर तैयार किए गए इस विमान वाहक पोत के निर्माण में 20,000 करोड़ रुपये की लागत आई है. इस पोत के आधिकारिक तौर पर शामिल होने से नौसेना की ताकत दोगुनी हो जाएगी. इसके साथ ही नौसेना को नया निशान भी मिलेगा.

मंगलुरु में PM

मंगलुरु में PM

PM मोदी आज कर्नाटक के मंगलुरु में होंगे. यहां वो 3800 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे,

आनंद गिरि की जमानत पर HC

आनंद गिरि की जमानत पर HC

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में जेल में बंद आनंद गिरी की जमानत पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.

सुप्रीम कोर्ट में तीस्ता सीतलवाड़

सुप्रीम कोर्ट में तीस्ता सीतलवाड़

एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details