विधानसभा की कार्यवाही आज से
विधानसभा की कार्यवाही आज से राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही आज यानी 19 सितंबर से शुरू होगी. विधानसभा सत्र सुबह 11:00 बजे से शुरू होगा. 28 मार्च 2022 को कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की गई थी.
पीएम मोदी से मिलेंगे गोवा के विधायक
पीएम मोदी से मिलेंगे गोवा के विधायक कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए आठ विधायक सीएम सावंत के साथ कल दिल्ली पहुंचे हैं. आज वो पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे.
भाजपा में शामिल होंगे अमरिंदर सिंह
भाजपा में शामिल होंगे अमरिंदर सिंह पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह अपने बेटे और बेटी के साथ भाजपा में शामिल होंगे. हालांकि उनकी सांसद पत्नी कांग्रेस में ही रहेंगी.
केरल के गवर्नर की पीसी
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने विजयन सरकार से तनाव के बीच आज प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है.
सीएए पर SC
सुप्रीम कोर्ट में CAA को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई होगी.
संजय राउत पर फैसला
पात्रा चॉल (Patra Chawl) पुन:विकास परियोजना से जुड़े धन शोधन मामले में राज्य सदस्य संजय राउत जुलाई में गिरफ्तार किए गए थे और फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं. उन्होंने विशेष पीएमएलए (धन शोधन निषेध कानून) अदालत में जमानत की अर्जी दी है. उस पर आज फैसला आ सकता है.
महारानी एलिजाबेथ का अंतिम संस्कार
महारानी एलिजाबेथ का अंतिम संस्कार लंदन के वेस्टमिंस्टर एब्बे में दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का अंतिम संस्कार होगा।
जैकलीन से पूछताछ
अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आर्थिक अपराध शाखा पूछताछ करेगी।