जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष बनने के लिए अब दौड़ दिल्ली तक पहुंच गई है. जब से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को यह लगने लगा है कि अब राजनीतिक नियुक्तियों में पहले ही देरी हो चुकी है. ऐसे में अगर वह जिला अध्यक्ष बन जाएंगे तो इसके साथ ही उन्हें केवल 20 सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष के तौर पर राजनीतिक नियुक्ति मिल जाए. बल्कि 2 साल बाद आने वाले विधानसभा चुनाव में भी वह महत्वपूर्ण भूमिका में रह सकेंगे.
यही कारण है कि अब विधायक ही नहीं बल्कि वरिष्ठ नेता दिल्ली दौड़ लगाकर अपना नाम जिला अध्यक्ष (District president in Rajasthan congress) की लिस्ट में जुड़वाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. बीते एक सप्ताह में कई नेताओं ने दिल्ली का रुख भी किया है. हालांकि राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अजय माकन के कोरोना संक्रमित हो जाने के कारण नेता उनसे मुलाकात नहीं कर पा रहे. अपने से जुड़े वरिष्ठ नेताओं के जरिए वह अपनी बात माकन और प्रदेश नेतृत्व तक पहुंचा रहे हैं.