राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर पुलिस ने बड़ी चोरी का किया खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार - एलपीजी सिलेंडर के दाम

breaking news 12 march
राजस्थान की ब्रेकिंग खबरें

By

Published : Mar 12, 2021, 8:18 AM IST

Updated : Mar 12, 2021, 10:56 PM IST

22:52 March 12

नागौर पुलिस ने बड़ी चोरी का किया खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

  • नागौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
  • 740 ग्राम सोने के गहने, 16 किलो 700 ग्राम चांदी 
  • 8 लाख रूपये नकद चोरी के प्रकरण का खुलासा कर 
  • 2 मुलजिम किए गिरफ्तार वारदात से 20 दिन पूर्व घटनास्थल की रैकी कर आने-जाने वाले रास्तों को किया चिह्नित
  •    श्यामगढ के छीतरमल सोनी घर में घुसकर अज्ञात चोरो ने दिया था वारदात को अन्जाम

21:54 March 12

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- राज्य सरकार लक्ष्य के साथ काम कर रही है

  • जयपुरः सीएमआर में सार्वजनिक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक।
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- राज्य सरकार लक्ष्य के साथ काम कर रही है
  • प्रदेश को सड़क निर्माण की दृष्टि से देश का अव्वल राज्य बनाने का लक्ष्य।
  • सड़क, ओवरब्रिज, पुलिया आदि  पर जनता का बड़ा पैसा खर्च हो रहा है।।
  • घटिया निर्माण कार्य के चलते सड़कें निर्धारित अवधि से पहले ही टूट जाती हैं।
  • सका खामियाजा अन्ततः जनता को ही भुगतना पड़ता है।
  • हम सबकी जिम्मेदारी है, जो भी सड़कें बनें वे टिकाऊ हों और लम्बे समय तक चलें।
  • गुणवत्ता की जांच के लिए थर्ड पार्टी विशेषज्ञों का सहयोग भी लिया जाए।

21:54 March 12

बाड़मेरः NH 68 पर कंटेनर व ट्रेलर की भीषण भिड़न्त,

  • बाड़मेरः NH 68 पर कंटेनर व ट्रेलर की भीषण भिड़न्त,
  • हादसे में उत्तरप्रदेश निवासी चालक दधीबल की हुई मौत,
  • पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर आवागमन करवाया सुचारू,
  • पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को दी इतला,
  • सदर थाना क्षेत्र के सनावड़ा के पास की घटना

21:54 March 12

  • प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा कल रहेंगे अलवर के थानागाजी के दौरे पर

21:54 March 12

बाड़मेरः नैनाराम हत्याकांड का पांचवा आरोपी गिरफ्तार

  • बाड़मेरः नैनाराम हत्याकांड का पांचवा आरोपी गिरफ्तार,
  • पांचवे आरोपी भगाराम जाट को किया गिरफ्तार,
  • वारदात में शामिल 3-4 अन्य आरोपियों को किया नामजद,
  • 26 फरवरी को लुखु सरहद में नैनाराम की हुई थी हत्या,
  • धोरीमन्ना SHO हरचंदराम ने दी जानकारी

21:53 March 12

जोधपुर पुलिस उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह यादव के निर्देशन में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

  • जोधपुर पुलिस उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह यादव के निर्देशन में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
  • करवर थाना क्षेत्र में पोकरण निवासी व्यक्ति से दो पिस्टल बरामद की
  • डांगियावास थाना पुलिस ने बदमाश अशोक बिश्नोई से 7 पिस्तौल बरामद की
  • 007 गैंग का सदस्य है अशोक विश्नोई पुलिस पर की थी फायरिंग जवाबी फायरिंग में हुआ घायल एमडीएम अस्पताल में करवाया भर्ती
  • डांगियावास एसएचओ कन्हैया लाल ने की जवाबी फायरिंग

21:53 March 12

धौलपुरः जन जाति क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम की बैठक कल

  • धौलपुरः जन जाति क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम की बैठक कल,
  • सुबह 11:00 बजे जिला परिषद में होगी बैठक,
  • विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति एवं स्वीकृति कार्यों का होगा निस्तारण,
  • सरकारी एवं निजी स्कूलों के संस्था प्रधान लेंगे बैठक में भाग,
  • CEO जिला परिषद चेतन चौहान ने दी जानकारी।

21:52 March 12

अजमेरः आनासागर झील के एस्केप चैनल बंद करने के चलते हुई हजारो मछलियों की मौत

  • अजमेरः आनासागर झील के एस्केप चैनल बंद करने के चलते हुई हजारो मछलियों की मौत
  • पानी के रुकाव के कारण मछलियों की हुई मौत
  • बदबू के बाद प्रसाशन चेता ,हजारो की तादाद में हुई थी मछलियों की मौत !

21:52 March 12

सिरोहीः दो बाइक की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर

  • सिरोहीः दो बाइक की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर
  • हादसे में एक की मौत दो घायल
  • पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के कोजरा नदी पर हुआ हादसा
  • पुलिस पहुंची मौके पर

21:49 March 12

जयपुरः वैक्सीन को लेकर बड़ी खबर, प्रदेश में आज वैक्सीन के 10 लाख से ज्यादा डोज पहुंचे

  • जयपुर-वैक्सीन को लेकर बड़ी खबर,
  • प्रदेश में आज वैक्सीन के 10 लाख से ज्यादा डोज़ पहुंचे
  • वैक्सीन के 6 लाख 94 हजार डोज़ पहुंचे जयपुर
  • 3 लाख 45 हजार डोज़ पहुंचे उदयपुर

21:49 March 12

  • राजसमंदः RLP चीफ़ हनुमान बेनीवाल पहुंचे
  • कुछ देर बाद मीडिया से होंगे रूबरू

21:49 March 12

जयपुरः वैक्सीन को लेकर चिकित्सा मंत्री का बड़ा बयान, राजस्थान को नहीं मिले पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन के डोजेज

  • जयपुरः वैक्सीन को लेकर चिकित्सा मंत्री का बड़ा बयान
  • राजस्थान को नहीं मिले पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन के डोजेज
  • केंद्र सरकार से नहीं मिले पर्याप्त मात्रा में डोज
  • ऐसे में फ्रेश वैक्सीनेशन नहीं हो पाएगा
  • केवल उन्हीं को सेकंड डोज़ मिलेगा जो पहले एक डोज़ लगवा चुके हैं

21:48 March 12

जोधपुरः आज शहर में कोरोना मरीजो की संख्या में हुई बढ़ोतरी

  • जोधपुरः आज शहर में कोरोना मरीजो की संख्या में हुई बढ़ोतरी
  • शुक्रवार को 27 मरीज आये सामने, प्रसाशन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी
  • लंबे समय से 10 से 15 मरीज प्रतिदिन आ रहे थे सामने

21:48 March 12

जयपुरः बनारस नगर निगम से आए पार्षदों ने महापौर नगर निगम ग्रेटर जयपुर डॉ सौम्या और अन्य पार्षदों से की मुलाकात

  • जयपुरः बनारस नगर निगम  से आए पार्षदों ने महापौर नगर निगम ग्रेटर जयपुर डॉ सौम्या और अन्य पार्षदों से की मुलाकात
  • जयपुर  ग्रेटर की सफ़ाई व्यवस्था को सराहा, जयपुर नगर निगम ग्रेटर की व्यवस्थाओं को जाना
  • उन्होंने जयपुर की सफाई व्यवस्था सहित अंडरग्राउंड केबल और लाइट व्यवस्था की जमकर सराहना की
  • महापौर की कार्यशैली की भी जमकर सराहना की कि आप बहुत समय ऑफिस में देती है और जनता से सीधी समस्याएं सुनकर उनका समाधान करवाती है
  • कहा कि औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हैं जो कि आमजन को लाभ पहुंचाने के लिए एक अच्छा कार्य है।
  • बनारस की जनसंख्या 25 लाख जो कि जयपुर से कम है इसके बावजूद जयपुर की सफाई व्यवस्था कई गुना वहां से बेहतर है

21:47 March 12

जयपुरः प्रदेश में रोजाना 60 साल से अधिक उम्र के करीब 1 लाख बुजुर्गों ने लगाई वैक्सीन

  • जयपुरः प्रदेश में रोजाना 60 साल से अधिक उम्र के करीब 1 लाख बुजुर्गों ने लगाई वैक्सीन
  • पिछले 11 दिनों में 11,57,230 बुजुर्गों ने लगाई कोरोना वैक्सीन
  • राजस्थान में कुल 86,84,420 बुजुर्गों का रखा गया टारगेट
  • इस टारगेट का 13.3% आंकड़ा शुरुआती 11 दिन में ही पूरा

21:46 March 12

नागौरः जिला आयोजना समिति के सदस्यों के लिए चुनाव को लेकर मैराथन बैठकें

  • नागौरः जिला आयोजना समिति के सदस्यों के लिए चुनाव को लेकर मैराथन बैठकें
  • ग्रामीण क्षेत्र के 16 सदस्यो और शहरी क्षेत्र के 4 सदस्यो के होने है चुनाव
  • चुनाव करवाने को लेकर फंसा है बड़ा

21:46 March 12

बीकानेरः अफीम की खेती पकड़ी, पांचू थाना क्षेत्र का मामला

  • बीकानेरः अफीम की खेती पकड़ी
  • पांचू थाना क्षेत्र का मामला
  • खेती की आड़ में की जा रही अफीम की खेती
  • पुलिस पहुंची मौके पर

18:27 March 12

नागौरः नागौर के मेला मैदान में युवक की लाश मिलने से सनसनी

  • नागौरः नागौर के मेला मैदान में युवक की लाश मिलने से सनसनी
  • मेला मैदान से कुए से आ रही बुद्धू
  • कोतवाली थाना और वृत्ताधिकारी नागौर FSL टीम पहुंची मौके पर
  • कुए से शव को निकालने के लिए जा रहे हैं प्रयास
  • गहरे कुएं मे पड़ी है लाश

18:27 March 12

सिरोहीः सड़क किनारे गिरने से युवक की मौत

  • सिरोहीः  सड़क किनारे गिरने से युवक की मौत
  • आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के निचला खेजड़ा का मामला
  • सीओ प्रवीण कुमार, थानाधिकारी देवी सिँह पहुचे मौके पर
  • शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौपा

18:26 March 12

सिरोहीः डीएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई, जुआ खेलते 7 आरोपियों को पकड़ा

  • सिरोहीः डीएसटी  टीम की बड़ी कार्रवाई
  • जुआ खेलते 7 आरोपियों को पकड़ा
  • एसपी हिम्मत अभिलाष टाक के निर्देश पर हुई कार्रवाई
  • दाँव पर लगे 1 लाख 73970 रूपये किए जब्त
  • टोकन भी किए बरामद
  • डीएसटी टीम प्रभारी चंपाराम के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
  • पालड़ी एम थाना क्षेत्र के हुई कार्रवाई

18:26 March 12

  • जेडीए सर्किल पर शनिवार को होगा अनूठा प्रदर्शन गैस की बढ़ी कीमतों के खिलाफ उज्जवला योजना के लाभार्थी करेंगे प्रदर्शन

18:25 March 12

दादी ह्रदयमोहिनी की पार्थिव देह माउंट आबू से पहुंची आबूरोड

  • सिरोहीः ब्रह्माकुमारी संस्थान चीफ देवलोकगमन
  • दादी ह्रदयमोहिनी की पार्थिव देह माउंट आबू से पहुंची आबूरोड
  • शांतिवन में रखी अंतिम दर्शन के लिए
  • संस्थान के अनुयायी कर रहे है अंतिम दर्शन

18:25 March 12

डूंगरपुरः युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

  • डूंगरपुरः  युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
  • मृतक दिनेश अहारी उम्र 35 वर्ष निवासी बोर तलाई है
  • दोवड़ा थाना पुलिस पंहुची मौके पर
  • शव को फंदे से नीचे उतारकर जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवाया
  • पुलिस घटना की जांच में जुटी

18:24 March 12

चूरूः पूर्व विधायक मकबूल मंडेलिया के कथित पीए की सीनाजोरी, न हेलमेट न मास्क फिर भी लेडी पुलिस पेट्रोलिंग टीम को दिखाया रौब

  • चूरूः पूर्व विधायक मकबूल मंडेलिया के कथित पीए की सीनाजोरी,
  • न हेलमेट न मास्क फिर भी लेडी पुलिस पेट्रोलिंग टीम को दिखाया रौब,
  • पुलिस ने बिना हेलमेट बाइक चलाते पकड़ा तो किया हंगामा,
  • फिर रसूख दिखाते लेडी पुलिस को करवाया फोन,
  • कवरेज कर रहे पत्रकारों को भी कथित पीए ने दी धमकी,
  • मौका पड़ने पर देख लेने की दी धमकी,
  • फिर 500 रुपए का लेडी पुलिस टीम ने काटा चालान।

18:24 March 12

बाड़मेरः राजस्व मंत्री हरीश चौधरी दो दिवसीय बाड़मेर दौरे पर

  • बाड़मेरः राजस्व मंत्री हरीश चौधरी दो दिवसीय बाड़मेर दौरे पर
  • कल 11 बजे अकदड़ा मुख्यालय पर आमजन से मिलेंगे व जनसुनवाई करेंगे,
  • इसके बाद राजस्व मंत्री बाटाडू में आमजन से मिलेंगे व नवीन कृषि महाविद्यालय के लिए भूमि चयन हेतु अधिकारियों के साथ स्थानों का अवलोकन करने का है कार्यक्रम।
  • इसके बाद राजस्व मंत्री मिठीया तला में आमजन से रूबरू होकर उनकी समस्याओं का करेंगे निस्तारण ।

18:23 March 12

  • पश्चिम बंगाल के चुनाव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट को बनाया गया स्टार प्रचारक

18:23 March 12

डीओपी ने जारी किया रिमाइंडर, अपडेट सेवा नियम की सॉफ्ट कॉपी भेजने के दिए थे विभागों को निर्देश

  • डीओपी ने जारी किया रिमाइंडर
  • अपडेट सेवा नियम की सॉफ्ट कॉपी भेजने के दिए थे विभागों को निर्देश
  • लेकिन काफी विभागों ने नहीं की इसकी पालना
  • डीओपी ने इसके लिए फिर जारी किया रिमाइंडर

18:23 March 12

ग्रामीण विकास सेवा में जूनियर स्केल के पद भरने का मामला

  • ग्रामीण विकास सेवा में जूनियर स्केल के पद भरने का मामला
  • अब जूनियर स्केल केच 25% पद अतिरिक्त विकास अधिकारी से प्रमोट करके भरे जाएंगे
  • डीओपी ने जारी की संशोधित अधिसूचना

18:22 March 12

  • जयपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ट्वीट।
  • लिखा- आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए किया जा रहा...। "अमृत महोत्सव" एक स्वागतयोग्य कदम है।
  • देश को आजादी बहुत संघर्षों और बलिदान से प्राप्त हुई है। हम गांधीजी, नेहरू जी, सरदार पटेल, मौलाना आजाद।
  • बाबासाहेब अम्बेडकर, सुभाष चंद्र बोस।
  • भगत सिंह सहित हजारों ज्ञात और अज्ञात सेनानियों के योगदान को हमेशा याद रखेंगे।
  • BJP की कोशिश हमेशा इतिहास को एकपक्षीय दिखाने की रही है।
  • उम्मीद करता हूं कि NDA सरकार "अमृत महोत्सव" में कांग्रेस से जुड़े रहे...।

18:22 March 12

भरतपुरः शहर के तिलक नगर में एक ट्रैक्टर चालक ने स्कूली बच्चे को रौंदा

  • भरतपुरः शहर के तिलक नगर में एक ट्रैक्टर चालक ने स्कूली बच्चे को रौंदा
  • बच्चे की मौके पर ही मौत, 15 वर्षीय बालक का आज ही था जन्मदिन
  • ट्रैक्टर चालक मौके से फरार

18:21 March 12

अलवर के मुंडावर का प्रदीप गुर्जर हुआ शहीद

  • अलवर के मुंडावर का प्रदीप गुर्जर पुत्र माडाराम छाबड़ी
  • उम्र करीब 21वर्ष हुआ शाहिद।
  • एनसीसी में सी सर्टिफिकेट मिल चुका है, करीब ढाई साल पूर्व आर्मी में लगा था
  • सिक्किम में 25 राज राइफल में तैनात था
  • दो भाई है, बड़ा भाई संदीप गुर्जर, अलवर कोचिंग कर रहा है।
  • पिता किसान हैं, खेती बाड़ी करते हैं।

18:20 March 12

जयपुरः झालना rto कर्यालय का हुआ सर्वर ठप

  • जयपुरः झालना rto कर्यालय का हुआ सर्वर ठप ,
  • बीते 2 घंटे से बंद है rto कार्यालय का सर्वर ,
  • लाइसांसे , टैक्स , फिटनेस , सम्बंदित अटके काम ,
  • आमजन को उठानी पड़ रही परेशानी,

15:31 March 12

नागौरः कलेक्ट्रेट को राजस्थान एनर्जी कंजर्वेशन अवार्ड

  • नागौरः कलेक्ट्रेट को राजस्थान एनर्जी कंजर्वेशन अवार्ड
  • 50 किलोवाट का सोलर प्लांट, हर वर्ष होगी सात लाख रूपए की बचत
  • राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के सीएमडी डाॅ. सुबोध अग्रवाल ने जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी को प्रदान किया प्रशस्ति पत्र

15:31 March 12

सिविल लाइंस विधानसभा में पेयजल समस्याओं को लेकर भाजपा ने दिया ज्ञापन

  • सिविल लाइंस विधानसभा में पेयजल समस्याओं को लेकर भाजपा ने दिया ज्ञापन
  • गुर्जर की थड़ी व खातीपुरा क्षेत्रों में पेयजल योजनाओं को शीघ्र पूरा कर अप्रैल के अंत तक पेयजल की सप्लाई करने की है मांग
  • पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री डॉ अरुण चतुर्वेदी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता सी एम चौहान से मिला व दिया ज्ञापन
  • गत भाजपा सरकार के समय की गुर्जर की थड़ी की 11.50 करोड़ की पेयजल योजना एवं खातीपुरा क्षेत्र की लगभग 7 करोड़ की योजना के अभी तक पूरे नहीं होने पर रोष व्यक्त किया।
  • चतुर्वेदी ने कहा- उक्त योजनाओं के पूरा नहीं होने के कारण क्षेत्र के नागरिकों को पीने के पानी की भयंकर समस्या उत्पन्न हो रही है।

15:30 March 12

  • जोधपुरः जाट समाज के अध्यक्ष राजाराम मील बोले किसान पंचायत में
  • राम मंदिर के निर्माण के नाम पर चंदा भाजपा की जैब में जा रहा है
  • आरएसएस व भाजपा मिलकर किसान को गुलाम बनाने में लगी है
  • अब कानून नही एमएसपी सरकार के गले की फांस बन गई

15:30 March 12

  • कोविड वेक्सीन की कमी पर जयपुर शहर युवा मोर्चा का एसएमएस अधीक्षक को ज्ञापन दिया

15:29 March 12

नदबई क्षेत्र के दयावली में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद

  • नदबई क्षेत्र के दयावली में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद
  • विवाद के दौरान फायरिंग की सूचना
  • लखनपुर थाना पुलिस पहुंची मौके पर
  • पुलिस ने पीछा कर हिस्ट्रीशीटर को पकड़ा
  • कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद

15:29 March 12

जोधपुरः 23 मार्च को जयपुर में शहादत दिवस मनाएगा किसान सयुंक्त मोर्चा

  • जोधपुरः 23 मार्च को जयपुर में शहादत दिवस मनाएगा किसान सयुंक्त मोर्चा
  • जोधपुर में राकेश टिकैत की सभा मे हुआ एलान

15:29 March 12

अजमेरः राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य अंजना पंवार अजमेर में

  • अजमेरः राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य अंजना पंवार अजमेर में
  • सर्किट हाउस में सफाई कर्मचारियों के सुन रही है अभाव अभियोग
  • नगर निगम आयुक्त डॉ खुशाल यादव सहित कई अधिकारी है मौजूद

15:28 March 12

कोटाः दौलतराम हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

  • कोटाः दौलतराम हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
  • 24 घंटे में दो आरोपी पकड़े है
  • बंटी उर्फ मनोज नायक और राजू मद्रासी को पुलिस ने पकड़ा
  • पास के मकान से चढ़े और कर दी हत्या
  • लूट की राशि के पैसे को लेकर वारदात की है
  • डिप्टी भगवंत सिंह हिंगड़ ने दी जानकारी

15:28 March 12

नागौरः नाबालिग के साथ दुष्कर्म व हत्या का मामला, परिजन व ग्रामीण पहुंचे उपखंड कार्यालय

  • नागौरः नाबालिग के साथ दुष्कर्म व हत्या का मामला
  • परिजन व ग्रामीण पहुंचे उपखंड कार्यालय
  • मोचरी के बाहर परिजनो का धरना
  • आरोपी की गिरप्तारी की मांग
  • शव मोचरी मे रखा पड़ा है परिजनो से वार्ता जारी

15:27 March 12

अजमेर डिस्कॉम का बड़ा निर्णय, 31 मार्च तक छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे कार्यालय

  • अजमेर डिस्कॉम का बड़ा निर्णय
  • 31 मार्च तक छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे कार्यालय
  • एमडी वी एस भाटी ने दी जानकारी
  • कैश कलेक्शन काउंटर भी रहेंगे खुले
  • सिर्फ धुलण्डी के दिन रहेगा अवकाश

15:27 March 12

जोधपुरः पीपाड़ में चल रही किसान पंचायत में राकेश टिकैत के आने से पहले लोक गीतों की प्रस्तुति देते कलाकार

  • जोधपुरः पीपाड़ में चल रही किसान पंचायत में राकेश टिकैत के आने से पहले लोक गीतों की प्रस्तुति देते कलाकार
  • कुछ देर में पहुंचेंगे किसान नेता राकेश टिकेट
  • जाट समाज के राजाराम मील पहुंचे सभा स्थल पर

15:26 March 12

  • सीटिंग अरेंजमेंट को लेकर बोले भाजपा विधायक रामलाल शर्मा
  • जिस तरीके से सीट अरेंजमेंट किया गया
  • एक गुट विशेष के विधायकों को अपमानित करने के लिए सीट उपलब्ध नहीं कराए गई
  • सत्ता पक्ष के कई विधायक अपमान का घूंट पीकर भी चुप बैठे हैं
  • आने वाले दिनों में एक नई राजनीतिक हलचल शुरू होने की संभावना

12:55 March 12

भरतपुर से बड़ी खबर

  • जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंप पर तमंचे के बल पर हुई लूट
  • हथियारों से लैस तीन बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को दिया अंजाम
  • तीनों लुटेरे सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद
  • पुलिस जुटी लुटेरों की पहचान में

12:53 March 12

चित्तौड़गढ़ के कपासन से बड़ी खबर

  • पुलिस और तस्करों में अंधाधुंध फायरिंग
  • तस्करों ने की पुलिस पर 10 राउंड फायरिंग, जवाब में पुलिस ने भी की 7 राउंड फायरिंग
  • सामान्य पेट्रोलिंग के दौरान गांव मोती खेड़ा में पुलिस और तस्करों में हुआ था आमना सामना
  • 718 किलो डोडा चुरा भर के ले जा रहे थे तस्कर, भागने की कोशिश में गाड़ी पलटी
  • अंधेरे का फायदा उठा दोनों तस्कर गाड़ी छोड़ भागे, रात एक बजे बाद की घटना

12:07 March 12

जयपुर में ब्रिटिश हाई कमिश्नर ने की चिकित्सा मंत्री से मुलाकात

-कोरोना काल में सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की दिल खोलकर की तारीफ़

-ब्रिटिश हाई कमिश्नर है पीटर कुक 

-राज्य में कोरोना रिकवरी रेट 97 फीसद से ज्यादा आने और कम मृत्यु दर के लिए हुई राजस्थान की तारीफ 

-राजस्थान के ‘भीलवाड़ा‘ और ‘रामगंज‘ मॉडल को बताया बड़ी उपलब्धि

-दोनों देशों के बीच हैल्थ से जुड़े हो सकते है भविष्य में एमओयू

12:06 March 12

बाड़मेर से बड़ी खबर

  • मृत्युभोज की शिकायत करने 17 गांवों के पंचों से सुनाया तुगलकी फ़रमान
  • दो परिवारों को किया समाज से बहिष्कृत, शिकायतकर्ता परिवार का हुक्का पानी बन्द
  • रिश्तेदार पर पांबदी, लगाया 5 लाख का जुर्माना
  • पीड़ित परिवार की शिकायत पर 63 पंचों पर मामला दर्ज, गुड़ामालानी के राजेश्वरी थाने का मामला

12:06 March 12

विधानसभा सत्र की कार्यवाही के दौरान मुस्तैद सिक्योरिटी

  • राजस्थान विधानसभा पधारे यूके के डिप्टी हाई कमिश्नर पीटर कुक
  • यूके के गुजरात और राजस्थान मामलों के हैं डिप्टी हाई कमिश्नर
  • पीटर कूक को विधानसभा के गेट पर ही रोका गया
  • विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था दिखी मुस्तैद
  • विधानसभा सचिवालय से मैसेज आने के बाद दिया अंदर प्रवेश
  • स्वागत दीर्घा पर  पास बनवाने के बाद विधानसभा के अंदर गए पीटर कूक

11:04 March 12

कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री रमेश मीणा का बड़ा बयान

  • एसटी-एससी विधायकों की सरकार में हो रही है अनदेखी
  • राहुल गांधी से मिलने का मांगा है
  • यदि नहीं हुई सुनवाई तो इस्तीफा देने में भी देर नहीं लगाऊंगा
  • कहा- हम चाहते हैं हमारी पार्टी मजबूत रहे
  • हम सब एक ही खेमे में हैं, वह है कांग्रेस

10:47 March 12

विधानसभा का बजट सत्र

  • भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का बयान
  • कहा सरकार के पास शहरों के विकास का कोई रोडमैप नहीं
  • मुझे नहीं लगता कि यह सरकार अच्छा काम कर पाएगी

10:41 March 12

सिरोही : ब्रह्माकुमारी चीफ दादी हृदयमोहिनी देवलोकगमन

दादी की पार्थिव देह को लाया गया माउंट आबू
  • दादी के पार्थिव देह को लाया गया माउंट आबू
  • संस्था के पांडव भवन और ज्ञान सरोवर में ले जाया जाएगा पार्थिव देह
  • अंतिम दर्शन के लिए रथ के द्वारा लाई गई पार्थिव देह
  • हजारों की संख्या में संस्था के अनुयायी हैं मौजूद

08:44 March 12

सिरोही : ब्रह्माकुमारी चीफ दादी हृदयमोहिनी देवलोकगमन

  • सिरोही  ब्रह्माकुमारी चीफ दादी हृदयमोहिनी देवलोकगमन
  • दादी के पार्थिव देह को आज ले जाया जाएगा माउंट आबू
  • संस्था के पांडव भवन और ज्ञान सरोवर में ले जाया जाएगा पार्थिव देह
  • अंतिम दर्शन के लिए रथ के द्वारा ले जाया जाएगा माउंट आबू
  • हजारों की संख्या में  संस्था के अनुयायी हैं मौजूद

08:13 March 12

जयपुर में निकलेगी प्रतीकात्मक दांडी यात्रा

  • CM अशोक गहलोत दिखाएंगे हरी झंडी
  • खादी संस्था संघ बजाज नगर से गांधी सर्किल तक होगी यात्रा
  • दांडी यात्रा की 91वीं वर्षगांठ के अवसर पर होगा आयोजन
  • सभी मंत्री व कई विधायक भी शामिल होंगे यात्रा में

08:09 March 12

किसान नेता राकेश टिकेत आज आएंगे जोधपुर

  • किसान नेता राकेश टिकेत आज आएंगे जोधपुर
  • जिले के पीपाड़ में होगी किसान महापंचायत
  • बड़ी संख्या में जुटेंगे किसान
  • कांग्रेस के भी नेता होंगे शामिल

07:58 March 12

नागौर पुलिस ने बड़ी चोरी का किया खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

  • विधानसभा  में आज प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी सदन की कार्यवाही
  • तारांकित प्रश्नों की सूची में हैं 21 प्रश्न  
  • अतारांकित प्रश्नों की सूची में हैं 25 प्रश्न.
  • मुख्यमंत्री से जुड़े विभाग, ऊर्जा, स्वायत्त शासन, राजस्व, शिक्षा ,उच्च शिक्षा, विभाग से संबंधित होंगे के सवाल जवाब
  • बजट 2021-22
  • अनुदान की मांगों पर होगी सदन में चर्चा
  • नगर आयोजना और प्रादेशिक विकास की होंगी मांगें पारित
Last Updated : Mar 12, 2021, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details