राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रमुख पशुपालन सचिव और वेटनरी ऑफिसर आकर हाथियों की मौत के कारण बताएः हाईकोर्ट

कोरोना काल में हाथी गांव में 4 हाथियों की मौत हो गई थी. जिसके बाद इस मामले को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट ने प्रमुख पशुपालन सचिव और हाथी गांव में तैनात वेटनरी ऑफिसर को 26 सितंबर को पेश होने के आदेश दिए हैं.

राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan high court
राजस्थान हाईकोर्ट ने प्रमुख सचिव और ऑफिसर को कोर्ट में पेश होने के आदेश

By

Published : Sep 18, 2020, 7:58 PM IST

जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने कोरोना काल के बीच हाथी गांव में 4 हाथियों की मौत के मामले में प्रमुख पशुपालन सचिव और हाथी गांव में तैनात वेटनरी ऑफिसर को 26 सितंबर को पेश होने के आदेश दिए हैं. मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महान्ति और न्यायाधीश प्रकाश गुप्ता की खंडपीठ ने ये आदेश गोपाल सिंह बारेठ की जनहित याचिका पर दिए.

सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से अदालत को बताया गया कि कोरोना के दौरान हाथी गांव के हालात खराब हो रहे हैं. राज्य सरकार ने भी हाथियों के राहत के लिए कुछ नहीं किया है. जबकि एक हाथी पर रोजाना ₹3 हजार से अधिक का खर्चा आता है. हाल ही में हाथी गांव में 4 हाथियों की मौत भी हो चुकी है.

पढ़ें-प्री प्राइमरी कक्षाओं में आरटीई के तहत प्रवेश नहीं देने पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

वहीं राज्य सरकार की ओर से अपने जवाब में कहा गया कि बीमार हाथियों के इलाज के लिए हाथी गांव में वेटरनरी अस्पताल है. इस अस्पताल में पशुपालन विभाग ने चिकित्सक नियुक्त कर रखा है. इस पर अदालत ने पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिव और हाथी गांव के वेटनरी ऑफिसर को पेश होने के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details