राजस्थान

rajasthan

खबर का असरः निर्वाचन आयोग ने मंत्रियों द्वारा सरकारी गाड़ियों के इस्तेमाल पर लगाई रोक

By

Published : Oct 13, 2020, 12:20 PM IST

नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर जयपुर, जोधपुर और कोटा में आचार संहिता लगी हुई है. ऐसे में हाल ही में एक मंत्री ने सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद ईटीवी भारत ने आचार संहिता के उल्लंघन की खबर को प्रमुखता से चलाया था. जिसका असर अब देखने को मिला है.

rajasthan news, जयपुर न्यूज
मंत्री द्वारा सरकारी गाड़ियों के इस्तेमाल पर लगाई रोक

जयपुर. एक बार फिर Etv भारत की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. नगर निकाय चुनाव में मंत्रियों के सरकारी गाड़ियों के इस्तेमाल पर राज्य निर्वाचन आयोग ने रोक लगा दी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने यह कदम ईटीवी भारत पर प्रसारित आचार सहिंता में मंत्रियों के सरकारी ठाट खबर के बाद लिया है.

आदेश की कॉपी

राज्य निर्वाचन आयोग ने जोधपुर, जयपुर और कोटा शहर के नगर निगम चुनाव को देखते हुए मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों के सरकारी गाड़ियों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. पीसीसी में सोमवार को हुई बैठक में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल करते हुए कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे थे. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से उजागर किया. जिसमें ईटीवी भारत ने सवाल उठाया कि किस तरीके से 3 जिलों में आचार संहिता लगने के बाद भी मंत्री अपने सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें.मंत्री का तामझाम! आचार संहिता लागू होने के बाद भी सरकारी गाड़ी से कार्यालय पहुंचे Minister साहब

पार्टी कार्यालय पर हुई बैठक में शामिल होने के लिए परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास सरकारी गाड़ी में सवार होकर आए. जिससे मंत्री ने राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी गाइडलाइन की पूरी तरीके से अवहेलना की थी.

इस खबर के चलने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने मंत्रियों के सरकारी गाड़ी के इस्तेमाल पर रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं. बता दें कि जयपुर, जोधपुर और कोटा में आचार संहिता लागू है, इस वजह से इन जगह पर नेताओं को सरकारी गाड़ी का उपयोग आचार संहिता के उल्लंघन में माना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details