राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्यों को मिले स्कूल खोलने की गाइडलाइन जारी करने का अधिकार: शिक्षा मंत्री डोटासरा

राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने स्कूलों को खोलने को लेकर कहा कि केंद्र सरकार इसकी गाइडलाइन जारी करने का अधिकार राज्यों को दे. इसके पीछे डोटासरा ने तर्क दिया है कि हर राज्य की परिस्थिति अलग-अलग है. उन्होंने कहा कि जो हालात दिल्ली, मुंबई या इंदौर के है, हो सकता है वो राजस्थान के नहीं हो. ऐसे में स्कूलों को खोलने का फैसला केंद्र राज्य को निर्धारित करने दे.

School opening guidelines, Education Minister Dotasara
स्कूल खोलने की गाइडलाइन जारी करने का अधिकार राज्यों को मिले

By

Published : Jul 9, 2020, 6:55 PM IST

जयपुर.कोरोना संक्रमण के दौर में स्कूलों को केंद्र सरकार की ओर से 31 जुलाई तक बंद रखने की गाइडलाइन जारी की गई है. राजस्थान में भी अभी स्कूल बंद हैं. 31 जुलाई के बाद केंद्र की नई गाइडलाइन से ही तय होगा कि प्रदेश में 1 अगस्त से स्कूल खुलेंगे या फिर बंद रहेंगे.

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा

इस बीच राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र सरकार से मांग की है कि केंद्र सरकार स्कूलों को खोलने को लेकर जो गाइडलाइन जारी कर रही है, वह गाइडलाइन जारी करने का अधिकार राज्यों को देना चाहिए. मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की परिस्थिति हर प्रदेश में अलग-अलग हैं.

पढ़ें-CBSE के बाद अब RBSE का सिलेबस भी होगा कम, शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने दिए संकेत

राजस्थान में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में 22 लाख बच्चे बैठे थे, जबकि सीबीएसई के पूरे देश में ही 30 लाख स्टूडेंट हैं. उन्होंने कहा कि जो हालात इंदौर, दिल्ली या मुंबई में है, हो सकता है कि वह हालात राजस्थान में ना हो. वैसे भी राजस्थान में ग्रामीण परिवेश के लोग ज्यादा रहते हैं.

ऐसे में ग्रामीण इलाकों में कोरोना का असर कम है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की हर राज्य की अलग स्थितियों को देखते हुए यह फैसला करने का अधिकार स्टेट को देना चाहिए कि स्कूलों को कब खोलना है, किन परिस्थितियों में खोलना है. साथ ही कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए क्या गाइडलाइन देनी है और कितना पाठ्यक्रम पढ़ाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details