राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश हुए राजस्थान के डीजीपी - parshuram circle

जयपुर के परशुराम सर्किल इलाके से लोगों को जबरन हटाने और इस दौरान महिलाओं से कथित बदसलूकी मामले में सोमवार को राष्ट्रीय महिला आयोग ने सुनवाई की. सुनवाई में राजस्थान के डीजीपी एमएल लाठर भी शामिल हुए और राजस्थान पुलिस की तरफ से अपना पक्ष रखा.

rajasthan dgp ml lather,  national commission for women
राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश हुए राजस्थान के डीजीपी

By

Published : Jun 15, 2021, 5:01 AM IST

दिल्ली.राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission For Women) ने जयपुर के परशुराम सर्किल इलाके से लोगों को जबरन हटाए जाने के दौरान कुछ महिलाओं के साथ कथित तौर पर बदसलूकी के मामले में सोमवार को सुनवाई की. राजस्थान के डीजीपी एमएल लाठर और जयपुर के पुलिस कमिश्नर महिला आयोग के सामने पेश हुए.

पढ़ें: जयपुर : 30 गरीब परिवारों को हटाने के मामले पर हंगामा..निगम महापौर और आयुक्त आमने-सामने, भाजपा पार्षदों का प्रदर्शन

जयपुर कमिश्नर ने कहा कि अतिक्रमण कोर्ट के आदेशानुसार हटाया गया. वहीं उन्होंने महिलाओं पर लाठाचार्ज के आरोपों से भी इनकार किया. एनसीडब्ल्यू प्रमुख रेखा शर्मा (NCW chief Rekha Sharma ) ने बताया कि आयोग ने जिन आठ मामलों पर स्वत: संज्ञान लिया था. उनकी ताजा स्थिति पर भी डीजीपी से जानकारी ली गई. जिनमें पुलिसकर्मियों को आरोपी के रूप में नामित किया गया था और इनके खिलाफ 276 शिकायतें दर्ज की गई थीं, जिन पर पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई थी.

गौरतलब है कि परशुराम सर्किल मैटर में 12 जून को महिला आयोग ने डीजीपी एमएल लाठर को तलब किया था. आयोग ने डीजीपी को मामले में तत्काल कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए थे. महिला आयोग ने एक बयान में कहा था कि जयपुर के परशुराम सर्किल में रह रहे लोगों को जबरन हटाने से जुड़ी खबरों का महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. राजस्थान के डीजीपी से 14 जून को आयोग के समक्ष उपस्थित होने के लिए कहा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details