जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ साथ इससे मरने वाले लोगों की संख्या में भी तेजी के साथ इजाफा हो रहा है. प्रदेश में दिन-ब-दिन स्थिति भयानक होती जा रही है. हर रोज डराने वाले आंकड़े सामने आ रहें है. यहां मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 3 दिन में करीब 19 लोगों की मौत प्रदेश में हो चुकी है. वहीं सोमवार को कोरोना संक्रमित 9 लोगों की मौत हुई है. जिसके साथ प्रदेश में अब तक के मौतों का आंकड़ा 50 पर पहुंच चुका है. कोरोना से पिछले 2 दिन में अकेले जयपुर में 8 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं सोमवार को चिकित्सा विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 77 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. जिसके बाद कुल पॉजिटिवों आंकड़ा 2262 पहुंच चुका है. वहीं राजस्थान कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मामले में चौथे नंबर पर है. देशभर में अबतक 29,246 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.
प्रदेश में कोरोना के नए मामले
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को 77 नए मरीज सामने आए. जिसमें सबसे अधिक मामले जयपुर से हैं. वहीं अजमेर से 1, भीलवाड़ा से 2, जयपुर से 25, जैसलमेर से 1, झालावाड़ से 10, जोधपुर से 11, कोटा से 7, नागौर से 3, पाली से 1, टोंक से 8, उदयपुर से 1 और चित्तौड़गढ़ से 7 नए कोरोना संक्रमित पाए गए है. साथ ही मरने वाले 9 लोगों में 6 जयपुर के 6, जोधपुर के 1, कोटा के 1 और भरतपुर के 1 मरीज हैं.