जयपुर.प्रदेश के लिए राजधानी से जुड़ी कोरोना संक्रमण को लेकर एक राहत की खबर है. यहां बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज ठीक हुए हैं. जिसके बाद सभी मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है. वहीं प्रदेश में अब तक 744 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हुए हैं, जिनमें से 584 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
ये पढे़ें:Corona Update: प्रदेश में कोरोना से 9 की मौत, कुल मौतों का आंकड़ा पहुंचा 50 पर, अब तक 2262 लोग संक्रमित
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर से 244 पॉजिटिव मरीजों की अंतिम रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद इन सभी मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है. बताया जा रहा है ठीक हुए 90 प्रतिशत से अधिक मरीज जयपुर के हॉटस्पॉट कोरोना क्षेत्र रामगंज के हैं. दरअसल जयपुर में अब तक 18, 525 सैंपल की जांच की गई है. जिसमें 833 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिनमें 90 फीसदी से अधिक मरीज अकेले रामगंज क्षेत्र से है.
इन जिलों में भी मरीज हुए डिस्चार्ज
जयपुर के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें घर भेजा गया है. बांसवाड़ा जिले से 31 मरीज रिकवर्ड हुए हैं और सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. बीकानेर से 36 मरीज रिकवर्ड हुए हैं, सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. जैसलमेर से 30 मरीज रिकवर्ड हुए सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. जोधपुर जिले से 81 मरीज रिकवर्ड हुए सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है.
ये पढे़ें:लॉकडाउन पर पसोपेश में राजस्थान, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मांगे अधिकार
नागौर जिले से 9 मरीज रिकवर्ड हुए है, सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. पाली जिले से 2 मरीज रिकवर्ड हुए, सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. प्रतापगढ़ जिले से 2 मरीज रिकवर्ड हुए, सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है, सीकर जिले से 2 मरीज रिकवर्ड हुए सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज किया और टोंक जिले से भी 35 मरीज कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव आए हैं, सभी 35 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.