राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Corona Update: प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के 2606 नए मामले आए, 8 मरीजों की मौत...राजधानी में 735 नए केस - राजस्थान में कोरोना संक्रमण

राजस्थान में कोरोना संक्रमण (Rajasthan Corona Update) के शुक्रवार को कुल 2606 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस महामारी से 8 मरीजों की मौत भी हो गई है. प्रदेश में एक्टिव किस की संख्या 23404 दर्ज की गई है.

Rajasthan Corona Update
Rajasthan Corona Update

By

Published : Feb 12, 2022, 8:58 PM IST

जयपुर. प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 2606 नए मरीज (Corona cases in Rajasthan) सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना से प्रदेश में 8 मरीजों की मौत हुई. अब तक प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9456 पहुंच गई है.

पिछले 24 घंटों में जयपुर, बीकानेर और जोधपुर में दो-दो मरीजों की मौत (Corona related deaths in Rajasthan) हुई है. इसके अलावा बाड़मेर और बूंदी में एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है. वहीं प्रदेश में जालौर एकमात्र ऐसा जिला रहा जहां एक भी (Corona positive cases in Rajasthan) पॉजिटिव मरीज नहीं मिला.

यह भी पढ़ें- कलराज मिश्र ने कोविड मैनेजमेंट में राजस्थान को बताया अव्वल...महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए किए गए कार्यों को गिनाया

जयपुर में शनिवार को 735 मरीज मिले. जयपुर के अलावा अजमेर में 123, अलवर में 86, बांसवाड़ा में 77, बारां में 40, बाड़मेर में 16,, भरतपुर में 54, भीलवाड़ा में 71, बीकानेर में 55, बूंदी में 14, चित्तौड़गढ़ में 38, चूरू में 44, दौसा में 10, धौलपुर में 33, डूंगरपुर में 32, गंगानागर में 83, हनुमानगढ़ में 53, जैसलमेर में 36, जालोर में 0, झालावाड़ में 35, झुंझुनू में 69, जोधपुर में 215, करोली में 30, कोटा में 64 ,नागौर में 115, पाली में 22, प्रतापगढ़ में 71, राजसंमद में 50,, सवाई माधोपुर में 33, सीकर में 90, सिरोही में 43, टोंक में 31 और उदयपुर में 138 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

यह भी पढ़ें- Governor Kalraj Mishra : कोरोना काल में सहायक साबित हुई है Online शिक्षा, केंद्र सरकार ने बजट में किए खास प्रावधान

प्रदेश में शनिवार को 23404 एक्टिव केस रहे और 4973 मरीज ठीक हुए. जयपुर में सबसे अधिक 6412 एक्टिव केस रहे. प्रदेश अब तक 1263606 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 1230746 मरीज रिकवर हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details