जयपुर.चुनाव आयोग ने प्रदेश में 2 विधानसभा सीटों पर होने वाली उप चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. प्रदेश की वल्लभनगर और धरियावाद विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को मतदान होगा और 2 नवंबर को मतगणना के बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा.
राजस्थान उपचुनाव 2021: वल्लभनगर और धरियावद में 30 अक्टूबर को होगा उपचुनाव
राजस्थान की 2 विधानसभा सीट वल्लभनगर और धरियावद पर उपचुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. इन दोनों सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होंगे.
चुनाव आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के तहत दोनों सीटों पर उपचुनाव के लिए 1 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी. जिसके साथ नामांकन दाखिल करने का कार्य भी शुरू होगा. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 8 अक्टूबर रहेगी. वहीं, 11 अक्टूबर को दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की स्कूटनी होगी. 13 अक्टूबर नामांकन वापसी की अंतिम तारीख तय की गई है.
गौरतलब है कि प्रदेश में ये दोनों ही सीट विधायकों के निधन के बाद खाली हो गई थी. इसमें वल्लभनगर सीट पर कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का निधन हुआ था, वही धरियावाद सीट पर भाजपा के विधायक गौतम लाल मीणा का पिछले दिनों निधन हुआ था. जिसके बाद से ही दोनों ही सीटें खाली चल रही थी.