राजस्थान की ताजा खबरें यहां पर, बस एक क्लिक में...
By
Published : Jan 25, 2020, 7:43 AM IST
| Updated : Jan 25, 2020, 3:05 PM IST
rajasthan-breaking-news-update
जयपुर@3:03PM
- सीएए के प्रस्ताव पर विधानसभा में बहस जारी
- कांग्रेस विधायक रीटा चौधरी ने कहा
- धर्म के नाम पर विस्थापितों को नागरिकता देने की बात गलत है
- हमें हृदय बड़ा रखते हुए सभी को नागरिकता देने की बात करनी चाहिए
- जब भी किसी देश में धर्म के नाम पर बंटवारा हुआ उसने कभी तरक्की नहीं की
जयपुर@2:27PM
- सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पर बहस
- भाजपा विधायक मदन दिलावर की टिप्पणी पर सदन में हंगामा
- कहा- सीएए पर कांग्रेसियों की पीड़ा है
- कसाब और अफजल के रिश्तेदारों को क्यों नहीं ला रहे हो
- यह पीड़ा है कांग्रेसियों को
- कांग्रेसी तब क्यों नहीं बोले- जब दिल्ली में हजारों सिक्खों का कत्लेआम हुआ
जयपुर@2:00PM
- सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पर बहस
- कांग्रेस विधायक अमीन खान ने कहा- पाकिस्तान से हम मुसलमान सबसे ज्यादा बर्बाद हुए हैं, आप किसी से पूछ लीजिए मुसलमान से कोई दिक्कत है
- क्या मैं पांच बार विधनसभा आया हूं तो मुसलमानों की नहीं हिंदुओं की ताकत से आया हूं
- हमारे हिंदुओं के सामिरक मधुर संबंध हैं,
- हमारे देश का विभाजन होना दुर्भाग्यपूर्ण था
- विभाजन के लिए जितने हिंदू जिम्मेदार हैं उतने ही मुसलमान
- विभाजन के वक्त बहुमत में हिंदू ही ज्यादा थे
- अमीन खान ने पाकिस्तान में हिंदु लड़कियों की जबरन शादी के दावों पर उठाए सवाल
- कहा- जयपुर में मुस्लिम लड़कियों ने हिंदु लड़कों से शादी नहीं की क्या, उसे धर्म परिवर्तन से जोड़कर नहीं देखा जा सकता
- व्यवस्था में परिवर्तन नहीं होता है तो देश का एक और विभाजन होगा नफरत फैलाने से किसी का भला नहीं होने वाला
जयपुर@1:30pm
- सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पर बोली भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी 28 जनवरी को राहुल गांधी की जयपुर में रैली कोंग्रेस उनको दिखाने के लिए सीएए के खिलाफ प्रस्ताव लेकर आई
- प्रदेश की पूरी जनता caa के साथ में है
- देश में पहले राष्ट्र की बात होनी चाहिए
- लेकिन कांग्रेस के लिए राष्ट्र महत्वपूर्ण नहीं
- हम लोकतंत्र का सम्मान करते हैं
- लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री कहते हैं
- हम सीएए को लागू नही करेंगे
- क्या ये संविधान का अपमान नहीं है
जयपुर@12:35PM
- शांति धारीवाल की टिप्पणी पर हंगामा
- विपक्ष को नपुंसक कहने पर सदन में हुआ हंगामा
- संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने कहा
- क्या भारतीय जनता पार्टी के सारे राज्यों ने समर्थन कर दिया...?
- क्या कर्नाटक और मणिपुर ने समर्थन कर दिया...?
- प्रक्रिया के नियम अनुसार केंद्र सरकार की गलती की वजह से देरी हुई
- उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को इशारा करते हुए कहा
- सात में से पांच बार आरक्षण कांग्रेस सरकार ने ही बढ़ाया है
- आप सरकार पर आरोप लगा रहे हो
- आप सरकार को नहीं चेता सकते थे क्या...?
- असल में नपुंसक विपक्ष है यह
- विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा आप अपनी जगह पर बैठे
- कोई भी है असंसदीय शब्द है उसे निकालने की जिम्मेदारी मेरी है
- जो भी है असंसदीय शब्द होगा वह रिकॉर्ड में नहीं होगा
जयपुर@12:29PM
- कम्यूनिस्ट विधायक बलवान पूनिया ने कहा
- आरक्षण को लेकर जब समीक्षा की बात कही
- उस बक्त भय का माहौल बन गया था
- सामन्त सोच वाले लोग केंद्र की सत्ता में बैठे हैं
- स्वायत शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा
- बीजेपी कांग्रेस सरकार पर उंगली उठा रही है
- लेकिन ये बताए कि क्या बीजेपी शासित राज्यों में लागू नहीं हुआ
जयपुर@12:26AM
- बीजेपी नेता अमृत लाल मीणा ने कहा-
- एसी/एसटी के आरक्षण को लेकर केंद्र सरकार ने किया पास
- दिसम्बर में लोकसभा और राज्यसभा में पास हुआ
- लेकिन राजस्थान की सरकार ने इतनी देरी की
- इससे साफ है कांग्रेस एससी-एसटी को लेकर गंभीर नहीं
जयपुर@12:19PM
- ऊर्जा मंत्री बीड़ी कल्ला ने कहा-
- विपक्ष के मन के कुछ ओर है कह कुछ और रही है
- सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी हमने शुरू की
- विपक्ष कह रहा है कि हमने एससी-एसटी कानून के समर्थन करने में देरी की
- देरी कहां हुई अभी सदन खत्म थोड़ी हुई
- कल्ला ने कहा आरक्षण की समीक्षा की बात करने वाले आरोप न लगाएं
- इसके बाद सदन में हुआ हंगामा
- उपनेता प्रतिपक्ष ने कहा नाम बताएं
- बीड़ी कल्ला ने कहा मोहन भागवत ने कहा था आरक्षण की समीक्षा हो
जयपुर@12:00pm
- विधायक गोविंद सिंह खाजूवाला ने कहा
- बीजेपी की जहां-जहां सरकार
- वहां पर दलितों के साथ हो रहा अत्याचार
- राजनीतिक ताकत मिलनी चाहिए वो आज तक नहीं मिली
जयपुर@11:31AM
- 126वें संविधान संशोधन पर संकल्प पर बहस
- उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा- 10 जनवरी तक इस संशोधन का अनुमोदन कर देना चाहिए था
- 25 जनवरी तो अंतिम तारीख है, जबकि सरकार इंतजार करती रही
- सरकार ने विधानसभा का अपमान किया है
- आनन-फानन में विधानसभा का सत्र बुलाया,
- जब संविधान बना तब 10 साल तक एससी-एसटी आरक्षण का प्रावधान था, तब यह सोचा गया था कि 10 साल में इस वग्र को मुख्यधारा में लाया जाएागा,
- आज भी एससी-एसटी को मुख्यधारा में लाया जाना बाकी है
- आरक्षण से सामाजिक न्याय का सपना अब भी अधूरा
जयपुर@11:30AM
- आज के बाद 10 फरवरी से शुरु होगा विधानसभा सत्र
- सदन में रखा गया बीएसी का प्रतिवेदन
- आज दो संकल्प पारित किए जाएंगे, सीएए, एनआरसी, एनपीआर के खिलाफ आज पारित होगा संकल्प
- राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद विवाद
- राजकुमार शर्मा ने रखा अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का प्रस्ताव
- इंद्राज गुर्जर ने किया अनुमोदन
- अब 10 फरवरी से सदन में होगी अभिभाषण पर बहस
- नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने जताई आपत्ति
- यह अभिभाषण का अपमान है, पहले इस तरह कभी ऐसा नहीं हुआ
- चर्चा साथ् ही हो, अध्यक्ष ने कहा- 10 फरवरी से होगी चर्चा
- विधानसभा में पेश किया संकल्प
- 126वें संविधान संशोधन पर संकल्प पेश
- संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने पेश किया संकल्प
- लोकसभा-विधानसभा में एससी-एसटी आरक्षण 10 साल बढ़ाने का है प्रावधान
- सदन में इस संकल्प पर बहस शुरू
- 12.30 बजे तक पारित होगा संकल्प
रानीवाड़ा(जालोर)@11:00AM
- पूर्व कैबिनेट विधि न्याय व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री स्व. रघुनाथ विश्नोई की धर्मपत्नी मीरा देवी विश्नोई का निधन
- मीरा देवी विश्नोई पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रही थी
- स्व. रघुनाथ विश्नोई सांचौर विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे चुके हैं
- विश्नोई की धर्मपत्नी मीरा देवी के निधन होने की खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई
जयपुर@10:52am
- होटल के कमरे में युवती की हत्या
- सांगानेर थाना इलाके की घटना
- गला घोंट कर की गई है युवती की हत्या
- कल शाम ही एक युवक के साथ आई थी युवती
- दोनो एक साथ ठहरे थे कमरे में
- घटना के बाद से युवक है फरार
- पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे मौके पर
जोधपुर@10:43AM
- भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान पहुंचे जोधपुर
- हवाई मार्ग से पहुंचे जोधपुर
- 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचे जोधपुर
- निजी कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
जयपुर@10:44AM
- नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सीएए के खिलाफ कांग्रेस के प्रस्ताव को गलत बताया
- विदेशों से जुल्मो से लोग परेशान होकर भारत आए उन्हें सरकार नागरिकता देने का काम करेगी
- इसमें इसी तरह का विरोध नहीं होना चाहिए
नागौर@9:55AM
- नागौर की 48 पचायतों और 4 पंचायत समितियों में ही दोबारा निकलेगी लॉटरी
- 8 पंचायत समिति में बाकी रहे पंचायत राज के चुनाव और अप्रैल मध्य में होंगे
- रिया, बड़ी, डेगाना, मेड़ता का पुनर्गठन कर के भैरुंदा पंचायत समिति का नवसृजन किया गया था
- अब प्रधान की लॉटरी दोबारा निकाली जाएगी
- 281 पंचायतों में चुनाव होने बाकी
- विश्व प्रसिद्ध श्री बाबा रामदेव पशु मेले का आगाज झंडारोहण के साथ आज से शुरू
- 30 जनवरी को सफेद चिट्ठी के साथ पशु स्वास्थ्य प्रमाण पत्र दिए जाएंगे
- 29 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
- वाटर बॉक्स चौराहा, जोधपुर बाईपास, बीकानेर रोड, गुडला रोड पर चौकी स्थापित
- आज से धारा 144 लागू
- गणतंत्र दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थाओं के अधिकारी कार्मिक और प्रतिभाओं का जिला स्तर पर होगा सम्मान
- 26 जनवरी को सम्मानित होंगे जिले के 8 खिलाड़ी 50 कर्मचारी 4 भामाशाह
- जिला स्तरीय समारोह जिला स्टेडियम में होगा आयोजित
जयपुर@8:30AM
- राजस्थान विधानसभा में आज होगा सीएए कानून के खिलाफ प्रस्ताव पास
- प्रदेश सरकार लाएगी सीएए के खिलाफ प्रस्ताव
- भाजपा करेगी विरोध, लेकिन बहुमत के आधार पर होगा प्रस्ताव पास
- हंगामा होने के आसार
- राजस्थान विधानसभा में आज sc-st को मिलने वाला आरक्षण बढ़ाया जाएगा 10 साल के लिए
- केंद्र सरकार के पास करने के बाद आज 25 जनवरी तक राज्य सरकार को भी करना है इस कानून को पास
- सत्ता पक्ष और विपक्ष मिलकर इस कानून पर राज्य सरकार के प्रस्ताव को कर देंगे पास
- विधानसभा में आज नहीं होगा शून्यकाल और प्रश्नकाल
- लंबे समय के बाद शनिवार को होगी सदन की कार्रवाई
- SMS मेडिकल कॉलेज से खबर
- आरडी होस्टल में घुसे तीन चोर
- वाहन और वाहन पार्ट्स चुराने घुसे थे चोर
- एक रेजीडेंट ने किया विरोध तो उस पर किया हमला
- बड़ी बात ये कि आज सुबह 6 बजे की है ये घटना
- पार्किंग में खड़े वाहनों के पुर्जे किये चोरों ने गायब
- रेजीडेंट्स में चोरी की घटना से रोष
बीकानेर@8:26am
- श्रीडूंगरगढ़ हाईवे पर दो ट्रकों की टक्कर
- हादसे में एक जिंदा व्यक्ति जला
- आग बुझाने के किए जा रहे हैं प्रयास
- सीओ धर्माराम गिला और पुलिस मौके पर मौजूद
- हाईवे पर यातायात करवाया जा रहा है सुचारू
- NH11 पर पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा
जयपुर@8:12am
- ब्रिटिश डिप्टी कमिश्नर पीटर कुक ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से मुलाकात
- शुक्रवार रात पूनिया के निवास पर पहुंचकर की मुलाकात
- पूनिया ने पीटर कुक को दी एक पुस्तक भेंट की
- सुनील अंबर द्वारा लिखित आर एस एस 21वीं सदी के रोड मैप से जुड़ी किताब की भेंट
- राजनीति शिक्षा और संस्कृति आदि से जुड़े विषयों पर भी हुई चर्चा
चूरू@7:31AM
- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल आज जाएंगे चूरू
- शाम 7:30 बजे पहुंचेंगे चूरू
- रात्रि विश्राम करेंगे सर्किट हाउस में
- कल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि करेंगे शिरकत
- जयपुर में 28 जनवरी को होने वाली कांग्रेस की रैली की तैयारियों को लेकर चूरू में बैठक आज
- चूरू कांग्रेस के ब्लाक कार्यालय में होगी बैठक
- चूरू शहर एवं चूरू देहात ब्लॉक के पदाधिकारी और कार्यकर्ता होंगे बैठक में शामिल
Last Updated : Jan 25, 2020, 3:05 PM IST