राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Breaking News..कोटा : बच्चों की मौत के मामले में सियासत तेज - breaking news rajasthan

rajsathan breaking news
राजस्थान की खबर

By

Published : Dec 28, 2019, 8:09 AM IST

Updated : Dec 28, 2019, 9:32 AM IST

09:29 December 28

कोटा : बच्चों की मौत के मामले में सियासत तेज

जयपुर @9:22 AM

  • कोटा में बच्चों की मौत के मामले में सियासत तेज
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया आज जाएंगे कोटा
  • 11 बजे कोटा के लिए रवाना  होंगे पूनिया
  • जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले में लेंगे फीडबैक  
  • देर शाम तक वापस जयपुर लौटने का है पुनिया का कार्यक्रम

09:25 December 28

चूरू : सर्दी का सितम जारी

चूरू @9:01 AM

  • चूरू में लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड
  • मौसम विभाग ने दर्ज किया 1 डिग्री तापमान
  • घने कोहरे से हुई सुबह की शुरुआत
  • ग्रामीण इलाकों में जमी बर्फ की चादर

09:25 December 28

सिरोही : सड़क हादसे में एक की मौत

सिरोही @8:58 AM

  • सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत एक घायल
  • सूचना पर सरूपगंज पुलिस पहुंची मौके पर
  • पुलिस ने शव को रखवाया  अस्पताल की मोर्चरी में
  • घायल को किया आबूरोड रैफर
  • स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के बनास रोड पर हुआ हादसा

09:25 December 28

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग

सीकर @8:26 AM

  • सीकर के नीमकाथाना से खबर
  • देर रात को पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग
  • एक दो पुलिसकर्मियों के मामूली चोट आने की सूचना
  • किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश
  • हथियारों का जखीरा पकड़े जाने की खबर
  • कई इनामी बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे
  • नीमकाथाना सदर पुलिस टीम और स्पेशल टीम की कार्रवाई
  • नीमकाथाना के मावँडा गांव की बताई जा रही है घटना
  • दोपहर 12:00 बजे आईजी करेंगे आईजी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस

09:24 December 28

सीकर : मौसम विभाग ने घोषित किया 'कोल्ड डे'

सीकर @8:47AM

  • सीकर में तीसरे दिन भी तापमान जमाव बिंदु से नीचे
  • लगातार माइनस 3 डिग्री से नीचे चल रहा तापमान
  • आज तीसरे दिन माइनस 4 डिग्री पहुंचा तापमान
  • मौसम विभाग ने दी चेतावनी
  • आगामी 72 घंटों तक रहेगी कड़ाके की सर्दी

09:23 December 28

सीकर : तीसरे दिन भी तापमान जमाव बिंदु से नीचे

डूंगरपुर @7:57AM

  • 50 से अधिक झोलाछाप डॉक्टर्स गिरफ्तार
  • शुक्रवार शाम से देर रात तक चली कार्रवाई
  • जिले के सभी थानों की पुलिस ने एक साथ की कार्रवाई
  • सभी झोलाछाप के फर्जी क्लीनिक किये सील
  • एसपी जय यादव के निर्देशन में चला अभियान
  • अब चिकित्सा विभाग भी मामले में करेगा जांच

08:11 December 28

डूंगरपुर : 50 से ज्यादा झोलाछाप डॉक्टर्स गिरफ्तार

डूंगरपुर @7:57AM

  • 50 से ज्यादा झोलाछाप डॉक्टर्स गिरफ्तार
  • शुक्रवार शाम से देर रात तक चली कार्रवाई
  • जिले के सभी थानों की पुलिस ने एक साथ की कार्रवाई
  • सभी झोलाछाप के फर्जी क्लीनिक सील किए
  • एसपी जय यादव के निर्देशन में चला अभियान
  • अब चिकित्सा विभाग भी मामले में करेगा जांच

07:47 December 28

Rajasthan Breaking News

सिरोही @7:46AM

  • माउंट आबू का तापमान लगातार माइनस में
  • आज का तापमान माइनस 3 डिग्री
  • कड़ाके की सर्दी से कांप उठा माउंट आबू
  • कारों की छतों पर जमी बर्फ की परत
  • नालों के किनारे भी पानी बर्फ में तब्दील
Last Updated : Dec 28, 2019, 9:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details