जयपुर. प्रदेश भाजपा में संगठनात्मक रूप से विस्तार की प्रक्रिया अब तेज हो गई है. इसी कड़ी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश के सभी 7 संभागों और 44 संगठनात्मक जिलों में संगठन प्रभारियों को मनोनीत किया है. जयपुर शहर इकाई के लिए राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत को प्रभारी लगाया गया है. वहीं प्रदेश भाजपा के मौजूदा पदाधिकारियों को ही संभागों के प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है.
प्रदेश भाजपा ने नियुक्त किए संभाग और जिलों के प्रभारी इनको मिली जिम्मेदारी...
- पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की ओर से जारी आदेश के तहत पार्टी के प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर 29 अगस्त को जयपुर में मीडिया को संबोधित करेंगे.
- महामंत्री भजन लाल शर्मा कोटा में मीडिया से रू-ब-रू होंगे.
- प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच भरतपुर में मीडिया से रू-ब-रू होंगे.
- माधोराम चौधरी बीकानेर में मीडिया से रू-ब-रू होंगे.
- हेमराज मीणा उदयपुर में मीडिया से रू-ब-रू होंगे.
- प्रसन्न मेहता अजमेर में में मीडिया से रू-ब-रू होंगे.
- सांसद सीपी जोशी को कोटा संभाग मुख्यालय में प्रेस वार्ता करने की जिम्मेदारी दी गई है.
इन्हें दिया गया जिलों का दायित्व
प्रदेश नेतृत्व ने संगठनात्मक दृष्टि से बनाए सभी 44 जिलों में भी प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं. इनमें वरिष्ठ नेता, मौजूदा सांसद, विधायक और पूर्व सांसद व विधायकों को भी जिम्मेदारियां सौंपी गई है. जारी की गई सूची में बीकानेर शहर में ओम सारस्वत, बीकानेर देहात में काशीराम गोदारा, श्रीगंगानगर में बिहारीलाल बिश्नोई, हनुमानगढ़ में विजय आचार्य, चूरू में रामगोपाल सुथार और जयपुर शहर में राजेंद्र गहलोत की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
पढ़ें-भाजपा का विरोध प्रदर्शन, सातों संभाग मुख्यालय पर ये प्रदेश पदाधिकारी करेंगे मीडिया को संबोधित
इसी तरह जयपुर देहात उत्तर में सतवीर यादव, जयपुर देहात दक्षिण में भागीरथ चौधरी, झुंझुनू में जालम सिंह भाटी, सीकर में अलका सिंह गुर्जर, अलवर उत्तर में मनीष पारीक, अलवर दक्षिण में विष्णु चेतानी, दौसा में श्रवण सिंह बगड़ी, भरतपुर में सांसद रामचरण बोहरा, धौलपुर में जवाहर सिंह मैडम, करौली में भानु प्रताप सिंह राजावत, सवाई माधोपुर में नारायण मीणा, अजमेर शहर में धर्म नारायण जोशी, अजमेर देहात में कन्हैया लाल चौधरी को जिम्मेदारी दी गई है.
साथ ही टोंक में अशोक सैनी, नागौर शहर में नरेंद्र कच्छावा, नागौर देहात में वासुदेव चावला, भीलवाड़ा में दिनेश भट्ट, जोधपुर शहर में वासुदेव देवनानी, जोधपुर देहात में महेंद्र बोहरा, फलोदी में सांवलाराम देवासी, पाली में रविंद्र बालावत, जालोर में घनश्याम डागा, सिरोही में मदन राठौड़, जैसलमेर में जोगेश्वर गर्ग, बाड़मेर में नारायण पंचारिया, बालोतरा में शंकर सिंह राजपुरोहित, उदयपुर शहर में कनक मल कटारा, उदयपुर देहात में सुशील कटारा, बांसवाड़ा में प्रमोद सांभर और डूंगरपुर में जिनेंद्र शास्त्री को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
पढ़ें-राजस्थान : भाजपा प्रवक्ता और पैनलिस्ट की घोषणा, वसुंधरा राजे के करीबियों को भी जगह
इसी तरह राजसमंद में ओंकार सिंह लखावत, चित्तौड़गढ़ में किरण माहेश्वरी, प्रतापगढ़ में हरीश पाटीदार, कोटा शहर में भगवती प्रसाद सारस्वत, कोटा देहात में आनंद गर्ग, बूंदी में नरेश बंसल, बारां में संदीप शर्मा और झालावाड़ में छगन माहूर को जिला प्रभारी लगाया गया है.