जयपुर.रूफटॉप सोलर में राजस्थान अब दूसरे पायदान पर आ गया है. केन्द्र सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार रूफटॉप सोलर योजना के लक्ष्यों (Target for Rajasthan in rooftop solar scheme) के विरुद्ध क्रियान्वयन में गुजरात के बाद राजस्थान दूसरे नंबर पर आ गया है. 10 गीगावाट सौर ऊर्जा क्षमता विकसित कर राजस्थान सौर ऊर्जा में पहले से ही पहले पायदान पर है.
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने सौर ऊर्जा क्षमता विकसित करने पर पहले स्थान पर आने के बाद रूफटॉप सोलर में भी लक्ष्यों के विरुद्ध क्रियान्वयन में समूचे देश में दूसरे स्थान पर आने को बड़ी उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने इस उपलब्धि पर अधिकारियों, कार्मिकों और प्रदेशवासियों को बधाई दी. अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि रूफटॉप सोलर में प्रदेश में 748 मेगावाट क्षमता विकसित की जा चुकी है. राज्य में अक्षय ऊर्जा निगम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से रूफटॉप सोलर योजना का क्रियान्वयन किया गया है और प्रदेशवासियों ने इस योजना के प्रति रुचि दिखाई है.