राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

LIVE : राजस्थान विधानसभा में सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Rajasthan assembly session live update
Rajasthan assembly session live update

By

Published : Aug 24, 2020, 9:37 AM IST

Updated : Aug 24, 2020, 5:34 PM IST

17:33 August 24

राजस्थान विधानसभा में सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

  • राजस्थान विधानसभा में सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

15:55 August 24

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा- हम लगातार कर रहे थे चर्चा लेकिन हमारे अधिकारों पर हुआ कुठाराघात

  • उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का बयान
  • स्वयं को सदन से बाहर निकालने के प्रस्ताव और वापस लाने के प्रस्ताव पर बोले राठौड़
  • कहा घर का बुद्धू लौट कर आया की कहावत हुई चरितार्थ
  • कहा हम लगातार कर रहे थे चर्चा लेकिन हमारे अधिकारों पर हुआ कुठाराघात
  • सदन में एकाएक लाए गए पांच संशोधन विधेयक हमें उस पर संशोधन लगाने का भी नहीं दिया गया मौका

15:27 August 24

संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने राजेन्द्र राठौड़ को सदन से बाहर निकालने का प्रस्ताव लिया वापस

  • संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने राजेन्द्र राठौड़ को सदन से बाहर निकालने का प्रस्ताव लिया वापस
  • धारीवाल बोले नेता प्रतिपक्ष के खेद प्रकट करने के बाद प्रस्ताव का कोई औचित्य नहीं रह जाता
  • संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल का बयान।
  • नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया द्वारा जताया गया खेद।
  • कटारिया के बयान के बाद अब कुछ बाकी नहीं रह जाता - धारीवाल।
  • धारीवाल ने  रखा प्रस्ताव।
  • राजेंद्र राठौड़ को सदन ने निकालने का प्रस्ताव लिया वापस।
  • कहा - सदन में फिर से बुला लिया जाए राठौड़ को।

15:26 August 24

  • हेमाराम चौधरी ने कहा इस विधेयक को सेलेक्ट कमेटी को भेजें और अगले सत्र में लेकर आये
  • राजस्थान कृषि जोतों अधिकतम सीमा अधिरोपण
  • हरीश चौधरी बोले
  • मैं किसान का बेटा हूँ
  • किसी भी प्रकार के किसान के हक के खिलाफ हरीश फैसला नहीं करेगा। ये मैं विश्वास दिलाता हूं
  • आज देश मे 1 करोड़ नोजवान कोरोना से बेरोजगार हो गए, सभी किसान परिवार के लोग हैं
  • कोरोना के बाद सबसे ज्यादा रोजगार और आर्थिक स्थिति की चिंता है
  • आने वाले समय नियम में संशोधन करेंगे ताकि sc st भी अपनी जमीन किराए पर दे सके
  • इस बिल में किराए को लेकर कोई उल्लेख नहीं है

15:08 August 24

सदन की कार्रवाई फिर हुई शुरू

  • सदन की कार्रवाई फिर हुई शुरू
  • नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा बिना बहस के जिस प्रकार से हो रहा बर्ताव
  • भाजपा विधायक आगे के लिए कर रहे सत्र से बहिर्गमन
  • भाजपा विधायकों ने कर दिया सदन से वाकआउट

14:00 August 24

कार्यवाही फिर स्थगित

  • भारी हंगामे के बीच सदन की कार्रवाई को किया गया फिर से आधे घंटे के लिए स्थगित
  • स्पीकर सीपी जोशी ने राजेंद्र राठौड़ से की अपील माने ने स्पीकर का आदेश

13:51 August 24

विधानसभा कार्यवाही फिर शुरू

  • विधानसभा की कार्यवाही फिर से शुरू
  • भाजपा विधायक कर रहे हैं वेल में नारेबाजी

13:22 August 24

सदन में हंगामा

  • राजस्थान विधानसभा में हंगामे के बाद सदन में नारेबाजी हुई
  • भाजपा विधायकों ने की नारेबाजी
  • जय श्री राम के लगे नारे
  • विधायकों के साथ हुई मार्शल की धक्कामुक्की भी
  • मुख्य सचेतक महेश जोशी कर रहे है मामला सुलझने के प्रयास

13:16 August 24

सदन की कार्यवाही फिर से स्थगित

  • आसन पर आए थे सभापति राजेन्द्र पारीक
  • आते ही सभापति ने की कार्यवाही स्थगित
  • अब सभी के मन में सवाल
  • आखिर कैसे टूटेगा डेडलॉक?
  • सदन की कार्यवाही फिर से आधे घंटे स्थगित

12:42 August 24

सदन की कार्यवाही स्थगित

  • राजस्थान विधानसभा में भिखारियों के पुनर्भरण के बिल पास करवाने पर हुई सदन में जबरदस्त नोकझोंक
  • जब स्पीकर सीपी जोशी ने नहीं दिया नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को बोलने का मौका
  • तो सभी विधायक भाजपा के आए वेल में इस दौरान नाराज
  • स्पीकर सीपी जोशी ने कहा संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल से कि लाया जाए उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को सदन से बाहर निकालने का प्रस्ताव
  • इस पर शांति धारीवाल तुरंत लेकर आए प्रस्ताव राजेंद्र राठौड़ को बाहर निकालने का स्पीकर सीपी जोशी ने सदन की जब तक कार्यवाही चलेगी तब तक के लिए राजेंद्र राठौड़ को किया सदन से बाहर
  • इसके बाद सदन की कार्यवाही की गई आधे घंटे के लिए स्थगित

12:05 August 24

विधानसभा की कार्यवाही जारी

  • संशोधन विधेयक पर सदन में हो रही है चर्चा
  • सदन में आज आया राजस्थान माल एवं सेवा कर वित्तीय संशोधन विधेयक 2020
  • विधानसभा में पारित करने का प्रस्ताव
  • मंत्री शांति धारीवाल ने रखा संशोधन विधेयका का प्रस्ताव
  • संशोधन विधेयक पर सदन में हो रही है चर्चा

12:05 August 24

सदन में विधानसभा की कार्यवाही जारी

  • राजस्थान विधानसभा का सत्र सदन में चल रही है संशोधन विधेयकों पर चर्चा
  • वॉकआउट के बाद वापस लौटे भाजपा विधायक
  • सदन में आज आया राजस्थान माल एवं सेवा कर वित्तीय संशोधन विधेयक 2020
  • विधानसभा में पारित करने का प्रस्ताव
  • मंत्री शांति धारीवाल ने रखा संशोधन विधेयका का प्रस्ताव

11:09 August 24

राजस्थान विधानसभा सत्र में सदन में हंगामा

  • राजस्थान विधानसभा सत्र में सदन में हंगामा
  • भाजपा विधायकों ने किया सदन से वॉकआउट
  • कार्य सलाहकार समिति के प्रतिवेदन के विरोध में किया वॉकआउट

11:03 August 24

विधानसभा में कार्यवाही शुरू

  • सदन की कार्यवाही शुरू
  • 15वीं विधानसभा के पंचम सत्र का तीसरा दिन आज
  • 8 विधेयकों पर चर्चा संभव

07:52 August 24

सदन में आज

  • राजस्व विभाग के मंत्री हरीश चौधरी 5 अधिसूचना सदन की मेज पर रखेंगे
  • ये विधेयक पास होने के बाद कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने की संभावना
  • राजस्थान विधानसभा में होगी कार्य सलाहकार समिति की बैठक
  • सुबह 10 बजे स्पीकर सीपी जोशी की अध्यक्षता में होगी बैठक
  • बैठक में तय किया जाएगा विधानसभा का कामकाज

07:51 August 24

सदन में आज इन 8 विधेयकों पर होगी चर्चा

  • राजस्थान भिखारियों या निर्धन व्यक्तियों को पुनर्वास संशोधन विधेयक 2020
  • राजस्थान माल एवं सेवा कर द्वितीय संशोधन विधेयक
  • राजस्थान माल एवं सेवा कर द्वितीय संशोधन विधेयक
  • राजस्थान स्टांप संशोधन विधेयक पर होगी चर्चा
  • राजस्थान आबकारी संशोधन विधेयक
  • राजस्थान कृषि उपज मंडी द्वितीय संशोधन विधेयक
  • राजस्थान विधानसभा अधिकारियों एवं सदस्यों की उपलब्धियां और पेंशन संशोधन विधेयक
  • राजस्थान विशेष न्यायालय विधेयक 2020 पर भी होगी चर्चा

07:41 August 24

राजस्थान विधानसभा सत्र अपडेट

  • राज्य विधानसभा में आज 8 विधेयकों पर होगी चर्चा  
  • प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं होगा
  • कोरना पर शुक्रवार दिन भर चर्चा के बाद सोमवार तक स्थगित हुई थी कार्यवाही  
  • कार्यवाही आज सुबह 11 बजे फिर से होगी शुरू  
Last Updated : Aug 24, 2020, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details