राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्पीकर ने मदन दिलावर को 7 दिन के लिए सदन से निष्कासित किया, भाजपा विधायकों का जबरदस्त हंगामा - स्पीकर सीपी जोशी

राजस्थान विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने भाजपा विधायक मदन दिलावर को 7 दिनों के लिए सदन से निष्कासित कर दिया है. मदन दिलावर विधायक संयम लोढ़ा की सीट के सामने जाकर फोन टैपिंग मामले को लेकर नारेबाजी कर रहे थे. जिसके बाद दोनों विधायकों के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई. स्पीकर के कहने पर मंत्री शाति धारीवाल ने सदन में दिलावर को सदन से बाहर निकालने का प्रस्ताव रखा जो ध्वनिमत से पास हो गया.

madan dilawar expelled,  rajasthan assembly
स्पीकर ने मदन दिलावर को 7 दिन के लिए सदन से निष्कासित किया

By

Published : Mar 16, 2021, 4:21 PM IST

जयपुर.फोन टैपिंग मामले को लेकर भाजपा विधायकों ने आज मंगलवार को राजस्थान विधानसभा में जबरदस्त हंगामा किया. जिसके चलते स्पीकर सीपी जोशी को 4 बार विधानसभा स्थगित करनी पड़ी. भाजपा विधायक मदन दिलावर को संयम लोढ़ा की सीट के सामने आकर नारेबाजी करने पर स्पीकर ने एक सप्ताह के लिए सदन से निष्कासित कर दिया है.

मदन दिलावर सदन से निष्कासित

पढ़ें:नवजात बच्चों की मौत को लेकर उठाए कदमों को केंद्र ने भी सराहा: रघु शर्मा

विधायक संयम लोढ़ा अनुदान की मांगों पर बोल रहे थे. तभी मदन दिलावर उनकी सीट के सामने पहुंचे और "लोकतंत्र के हत्यारों" के नारे लगाने लगे. जिसके बाद संयम लोढ़ा ने भी दिलावर को हत्यारा बता दिया. जिसके बाद दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई. लोढ़ा ने दिलावर से कहा " तुम एमएलए हो क्या तुम पागल हो". इस तकरार के बाद स्पीकर ने विधायक दिलावर को सदन से बाहर जाने के लिए कहा. लेकिन उन्होंने जाने से मना कर दिया.

पढ़ें:राजस्थान विधानसभा: नए जिलों के गठन को लेकर राजस्व मंत्री ने कही ये बात

जिसके बाद स्पीकर सीपी जोशी के कहने पर संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने सदन में प्रस्ताव रखते हुए कहा कि ऐसा सदस्य जो सदन की मर्यादाओं के खिलाफ काम करता हो, आसन की अवहेलना करता हो और अशांति पैदा करते हो उस मदन दिलावर को कम से कम 1 सप्ताह के लिए इस सदन से बाहर निकाल देना चाहिए. इस प्रस्ताव पर स्पीकर सीपी जोशी ने ध्वनि मत से मतदान करवाया. जो तुरंत पास हो गया. इसके बाद स्पीकर ने मदन दिलावर को बाहर निकालने के लिए मार्शल को आदेश दिए.

जब मार्शल दिलावर को सदन से बाहर निकालने के लिए पहुंचे तो भाजपा विधायकों ने दिलावर के चारों तरफ घेरा बना लिया और उन्हें बाहर निकाले जाने का विरोध करने लगे. इस दौरान मार्शल की विधायक चंद्रभान आक्या और दूसरे भाजपा विधायकों के साथ नोकझोंक हो गई. इसके बाद स्पीकर ने आधे घंटे के लिए सदन को स्थगित कर दिया. आधे घंटे के बाद जब सदन फिर से शुरू हुआ है तो भाजपा विधायक दिलावर को घेरें में लेकर बैठे हैं और लगातार नारेबाजी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details