जयपुर. देश में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. इसी बीच प्रदेश के 22 से ज्यादा जिलों में लौटे 15 लाख प्रवासी मजदूरों के लिए एक राहत की बड़ी खबर आई है. उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से प्रवासियों के लिए संबंधित जिलों में ही रोजगार मुहैया करवाया जा रहा है. बीते दिनों कैबिनेट सचिव और रेलवे बोर्ड अध्यक्ष के बीच हुई चर्चा के बाद उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ने मुख्य सचिव डीबी गुप्ता को पत्र भी भेजा हैं.
रेलवे प्रवासी मजदूरों को देगा रोजगार इसमें राज्य में चल रहे रेलवे के प्रोजेक्ट के लिए इन जिलों में प्रवासी मजदूर भी मांगे गए हैं. यही नहीं रेलवे ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए इन 22 जिलों में जिला प्रशासन से मजदूर लेने के लिए नोडल अधिकारी लगाने की भी मांग की है. उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि रेलवे प्रशासन की ओर से 6 राज्यों के 116 जिलों में प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा.
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे प्रशासन ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि प्रदेश के 22 जिलों में रेलवे परियोजनाओं में प्रवासी मजदूरों को अनुबंध के आधार पर रोजगार देने के संबंध में यह पत्र लिखा गया है. अपर महाप्रबंधक को राज्य सरकार के साथ समन्वय के लिए नोडल अधिकारी भी बनाया गया है. इसके साथ ही सभी 22 जिलों में रेलवे की ओर से भी नोडल अधिकारी बनाए गए हैं.
यह भी पढ़ेंःजयपुर ACB की टीम पहुंची भरतपुर, DIG से होगी पूछताछ
नोडल अधिकारी प्रवासी मजदूरों को रोजगार कार्यों के लिए अनुबंधित करेंगे. उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि रेलवे प्रशासन की ओर से प्रदेश के जयपुर, पाली, उदयपुर, जालोर, नागौर, सिरोही, डूंगरपुर, सीकर, बाड़मेर,चित्तौड़गढ़,अलवर, करौली, बीकानेर, जोधपुर, भीलवाड़ा, भरतपुर, बांसवाड़ा, अजमेर, हनुमानगढ़, चूरू और झुंझुनू में रेलवे प्रशासन की ओर से प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा. जो कि रेलवे की ओर से एक सराहनीय पहल भी कही जा रही है.