राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अजमेर-जयपुर डेमू ट्रेन को 7 दिनों में शुरू करने के आदेश दिए हैं : कर्नल राज्यवर्धन - ajmer jaipur dmu train

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के प्रयासों से जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र की फुलेरा विधानसभा में नरेना रूपनगढ़ रोड स्थित रेलवे अंडरपास की मरम्मत का कार्य प्रारंभ हो चुका है. वहीं, रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा अजमेर-जयपुर डेमू ट्रेन को 7 दिनों में शुरू करने के आदेश दिए गए हैं. इससे क्षेत्रीय जनता व दैनिक यात्रियों को लाभ मिलेगा. इन कार्यों के लिए कर्नल राज्यवर्धन ने पीयूष गोयल का आभार व्यक्त किया है.

railway minister piyush goyal has ordered
जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़

By

Published : Feb 19, 2021, 9:10 PM IST

जयपुर. कर्नल राज्यवर्धन ने एक बयान जारी कर कहा है कि नरेना रूपनगढ़ रोड स्थित रेलवे अंडरपास में जल भराव की विकट समस्या के कारण जनता को आवागमन में अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही कोविड-19 के बाद ट्रेनों का पुनः संचालन एवं ठहराव नहीं होने से दैनिक रेल यात्रियों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. दैनिक यात्रियों व जनता की सुविधा के लिए क्षेत्र में कोविड-19 से पूर्व की भांति ही ट्रेनो का आवागमन एवं संचालन सुनिश्चित करेंगे.

पढ़ें :चुनाव में हर पार्टी चाहती है कि जनता का काम कर उसका दिल जीते...इसमें गलत क्या है : CM गहलोत

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जनता की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की और अंडरपास की समस्या सहित विभिन्न ट्रेनों के ठहराव एवं संचालन से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. परिणामस्वरूप अंडरपास का कार्य प्रारंभ हो चुका है और अजमेर-जयपुर डूेमू ट्रेन के पुनः संचालन के आदेश दे दिए गए हैं.

रेलवे अंडरपास का कार्य शुरू होने और अजमेर-जयपुर डेमू ट्रेन के पुनः संचालन के आदेश जारी होने पर क्षेत्रीय विधायक निर्मल कुमावत, भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने रेल मंत्री पीयूष गोयल एवं सांसद का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details