जयपुर.राजस्थान के सियासी बवंडर में फंसी कांग्रेस के विधायकों को जैसलमेर शिफ्ट कर दिया गया है. उन्हें जैसलमेर शिफ्ट करने पर भाजपा ने कटाक्ष करने शुरू कर दिए हैं. शनिवार को राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट के जरिए कहा कि, पहले बकरा मंडी बताया, फिर खुद ही बकरी ईद पर पाकिस्तान की ओर ले गए और तारीख भी 14 अगस्त है. मेहमान नवाजी भी गाजी फकीर की.
अपने ट्वीट के जरिए पूनिया ने विधायकों के जैसलमेर जाने पर सवाल खड़े किए हैं. जिसके बाद पूनिया की बातों का जवाब देते हुए शनिवार को मंत्री रघु शर्मा भी पीछे नहीं हटे और उन्होंने कहा कि, सतीश पूनिया को पाकिस्तान की जगह चाइना बॉर्डर की बात करनी चाहिए. पाकिस्तान से तो अभी राखियां आ रही हैं. लेकिन चाइना की बात वह नहीं कर रहे हैं और यह नहीं बता रहे हैं कि हमारी कितनी जगह पर चाइना ने कब्जा कर लिया है. अगर पाकिस्तान की जगह चाइना की बात हो तो ज्यादा अच्छा रहेगा.
इसी के साथ मंत्री शर्मा ने कहा कि, भाजपा बार-बार पाकिस्तान की रट लगाती है. लेकिन पाकिस्तान से तो राखियां भी आती हैं, और प्रधानमंत्री वहां बिरयानी भी खाने जाते हैं. उस पर कोई सवाल खड़े नहीं करता. जैसलमेर राजस्थान का हिस्सा है, अगर हमारे विधायक जैसलमेर जाकर रुक रहे हैं, तो इसमें उन्हें क्या आपत्ति हो रही है. सतीश पूनिया के बातों को उन्होंने बचकानी बातें करार दी है.