जयपुर. कोरोना वायरस का असर दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है, हालांकि राजस्थान में स्थितियां नियंत्रण में जरूर हैं. हालांकि, सरकार इसे लेकर किसी भी तरीके का कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है. सरकार की ओर से बकायदा लोगों जागरूक किया जा रहा है.
जहां राजस्थान में कोरोना वायरस के चलते हाल ही में सरकार के प्रतिनिधियों ने होली के कार्यक्रमों से दूरी बनाई. वहीं, अब आईपीएल मैचों को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं. आईपीएल मैचों को लेकर सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा, कि हालांकि अभी आईपीएल के मैच अप्रैल महीने में होने हैं. इसे लेकर कोई बात कहनी जल्दबाजी होगी. लेकिन उन्होंने इसके साथ यह भी कहा, कि हम लोग भीड़ में जाने से लोगों को मना कर रहे हैं और अगर स्थिति नियंत्रण में रखनी है तो चाहे आईपीएल मैच हो या फिर कोई और आयोजन जहां भीड़ इकट्ठी हो उसको रोकना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो बातें चल रही है कि आईपीएल मैच खाली मैदान में करवा ली जाए और दर्शकों को टीवी पर यह मैच दिखा दिए जाएं वह फार्मूला भी सही है.
पढ़ेंःराज्यसभा चुनाव प्रत्याशी राजेंद्र गहलोत पहुंचे उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत की समाधि स्थल पर