जयपुर.प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा छत्तीसगढ़ के चिकित्सा मंत्री टीएस सिंह देव के साथ स्वास्थ्य भवन पहुंचे. जहां प्रदेश में चिकित्सा क्षेत्र में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी छत्तीसगढ़ के चिकित्सा मंत्री को दी गई. इस दौरान स्वास्थ्य भवन में इसे लेकर एक बैठक भी आयोजित की गई.
बैठक के बाद छत्तीसगढ़ के चिकित्सा मंत्री ने कहा कि राजस्थान में सरकार द्वारा जो चिकित्सा योजनाएं चलाई जा रही हैं वह काबिले तारीफ हैं. खासकर निशुल्क दवा योजना और आशा सॉफ्ट एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसने प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था की तस्वीर बदली है. ऐसे में हम कोशिश करेंगे कि छत्तीसगढ़ में भी राजस्थान की तरह चिकित्सा व्यवस्था है लागू की जा सके.