राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में बाड़ेबंदी में पूरी सरकार, कांग्रेस मुख्यालय पर मंत्री जनसुनवाई पर लगा ब्रेक, फरियादी मायूस

राजस्थान में राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने उदयपुर में विधायकों की बाड़ेबंदी की है. इसके चलते कांग्रेस मुख्यालय में होने वाली जनसुनवाई स्थगित करनी पड़ी (Public hearing postponed due to Congress political fencing) है. इससे फरियादी मायूस होंगे. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि जनसुनवाई को स्थगित करना पड़ा हो. इससे पहले भी दो बार कोरोना मामले बढ़ने के चलते ऐसा ही किया गया.

Public hearing postponed due to Congress political fencing
उदयपुर में बाड़ेबंदी में पूरी सरकार, कांग्रेस मुख्यालय पर मंत्री जनसुनवाई पर लगा ब्रेक, फरियादी मायूस

By

Published : Jun 6, 2022, 6:48 PM IST

Updated : Jun 7, 2022, 12:04 AM IST

जयपुर. राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के चलते कांग्रेस पार्टी के विधायक ही नहीं बल्कि पूरी सरकार उदयपुर में चल रही बड़ाबंदी में है. नतीजन राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में होने वाली मंत्री जनसुनवाई में पहुंचने वाले फरियादियों पर इसका सीधा असर पड़ा (Side effects of Congress political fencing) है. क्योंकि पूरी सरकार के बाड़ाबंदी में चले जाने से कांग्रेस मुख्यालय पर होने वाली जनसुनवाई भी स्थगित हो गई है.

वैसे कांग्रेस मुख्यालय पर होने वाली जनसुनवाई में कोई पहली बार रुकावट नहीं आई है. यह तीसरा मौका है जब जनसुनवाई पर ब्रेक लगा है. पहले दो बार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के बाद जनसुनवाई स्थगित करनी पड़ी. इस बार जब 23 मई से जनसुनवाई शुरू हुई, तो केवल 2 दिन ही जनसुनवाई हो सकी. क्योंकि तीसरे दिन ही मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय और ममता भूपेश जनसुनवाई करने नहीं पहुंचे. इसके बाद केवल 1 दिन ही जनसुनवाई हुई, जिसमें भी दो में से एक ही मंत्री पहुंचा.

कांग्रेस मुख्यालय पर मंत्री जनसुनवाई पर लगा ब्रेक, फरियादी मायूस

पढ़ें:Congress Public Hearing: राजधानी में जनसुनवाई से नदारद रहे दोनों मंत्री, फरियादी बोले- आना व्यर्थ...सीएचए ने फिर किया हंगामा

1 जून को कांग्रेस की राज्य स्तरीय वर्कशॉप के चलते जन सुनवाई नहीं हुई. यानी 23 मई से शुरू हुई जनसुनवाई अब तक केवल 4 दिन ही हो सकी है. अब 13 जून से ही पीसीसी में जनता दरबार लग सकेगा. आपको बता दें कि प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सप्ताह के शुरुआती 3 दिन सोमवार, मंगलवार और बुधवार को जनता दरबार लगता है जिसमें दो मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के तीन पदाधिकारी सुबह 11 से 2 बजे तक प्रदेश कांग्रेस पहुंचने वाले फरियादियों की शिकायतें और समस्याएं सुनते हैं.

Last Updated : Jun 7, 2022, 12:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details