राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना से जंग: सफाई कर्मचारियों का सम्मान और सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करा डॉ अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि - jaipur news

कोरोना संक्रमण के खिलाफ चल रही जंग में सफाई कर्मी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. उनके कार्यों को पहचान देने के लिए मंगलवार को नगर निगम मुख्यालय में सफाई कर्मियों का सम्मान किया गया. अम्बेडकर जयंती से पहले सफाई कर्मचारियों का सम्मान कर उन्हें दस्ताने, मास्क, सैनिटाइजर और साबुन उपलब्ध करा संविधान निर्माता को सही मायने में श्रद्धांजलि दी गई.

Honor of the cleaning staff, Dr. Ambedkar Jayanti, सफाई कर्मचारियों का सम्मान
सफाई कर्मचारियों का सम्मान

By

Published : Apr 8, 2020, 12:02 AM IST

Updated : Apr 8, 2020, 11:15 AM IST

जयपुर.नगर निगम के सफाई कर्मचारी कोरोना के कहर से बचाव के लिए सफाई और सेनिटेशन के कार्य में जुटे हुए हैं. कुछ क्षेत्र तो इतने सेंसिटिव हैं कि वहां काम और चैलेंजिंग हो गया है. बावजूद इसके सफाई कर्मी डटकर मुकाबला कर रहे हैं. ऐसे में मंगलवार को इन कोरोना वॉरियर्स का सम्मान समारोह आयोजित हुआ.

सफाई कर्मचारियों का सम्मान

नगर निगम परिसर में ही निगम प्रशासन और डॉक्टर अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में सफाई कर्मचारियों पर पुष्प वर्षा की गई. वहीं उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें सैनिटाइजर, ग्लव्स, मास्क और साबुन की किट प्रदान किया गया. इस दौरान निगम के अतिरिक्त आयुक्त अरुण गर्ग भी मौजूद रहे.

सफाई कर्मचारियों का सम्मान

ये पढ़ेंःकोरोना से जंग: राजस्थान रॉयल्स ने बढ़ाया मदद का हाथ, दिए 25 लाख

युक्त अरुण गर्ग ने बताया कि कोरोना के दौरान निगम की सफाई कर्मचारी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे में उनका सम्मान और सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराना एक सराहनीय पहल है. वहीं अंबेडकर मेमोरियल सोसायटी के डॉ.भजनलाल ने कहा कि 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती है और जयंती को सफाई कर्मचारियों का सम्मान कर सार्थक बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आने वाली पीढ़ी जब कोरोना संक्रमण के दौर के बारे में पढेंगी, तो वे भी जानेंगे कि इन सफाई कर्मचारियों ने कर्म योगी बनकर मानव जाति की रक्षा की थी.

ये पढेंःRealty Check: RU प्रशासन की लापरवाही, नहीं हो रहे 350 स्टाफ क्वार्टर सैनिटाइज

फिलहाल सफाई कर्मचारी न केवल कोरोना संक्रमण से बल्कि अन्य बीमारियों से भी लोगों की रक्षा करने में जुटे हुए हैं. सफाई के कार्य के साथ-साथ सैनिटेशन का कार्य का जिम्मा भी उठा रखा है. ऐसे में इन कोरोना वॉरियर्स का सम्मान वाकई एक सराहनीय कदम है.

Last Updated : Apr 8, 2020, 11:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details