जयपुर. शहर के शहीद स्मारक पर शाहीन बाग की तर्ज पर सीएए, एनआरसी और एनपीआर का विरोध किया जा रहा है. यह अनिश्चितकालीन धरना है यह धरना 31 जनवरी को शुरू हुआ था. बुधवार को महिलाओं ने मेहंदी लगा कर सीएए, एनआरसी का विरोध किया था. वहीं गुरुवार को भी छोटे बच्चों ने पेंटिंग बनाकर विरोध जताया और रंगों से सीएए और एनआरसी के विरोध में नारे लिखे. इसी कड़ी में प्रदर्शनकारी शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद स्वच्छता अभियान चलाकर अनोखे तरीके से विरोध करेगें.
मीडिया कन्वीनर सैयद साहिबे आलम ने कहा कि शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद शहीद स्मारक पर स्वच्छता अभियान चलाकर सीएए और एनआरसी का विरोध किया जाएगा. साथ ही बताया कि मुसलमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नफरत नहीं करते हैं, वह हमारे पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं. हम उनसे प्यार करते हैं और वह जो अच्छा कानून बनाते हैं उससे भी हम लोग प्यार करते हैं.