जयपुर. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा की तारीख बदलने की मांग लगातार जोर पकड़ती जा रही है. अपनी इस मांग को लेकर जैन समाज के लोग राजधानी जयपुर में शहीद स्मारक पर धरने पर बैठ गए हैं. सोमवार को धरनास्थल पर अनशन पर बैठे जैन समाज के लोगों ने यज्ञ में आहुतियां देकर सद्बुद्धि यज्ञ किया और सरकार से मांग रखी कि 25 तारीख को प्रस्तावित रीट की तारीख में बदलाव किया जाए.
पढ़ें-इच्छा पास, शक्ति फेल : महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए खरीदे ई-रिक्शा...अब धूल फांक रहे, नहीं मिलीं महिला चालक
वहीं, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने भी जैन समाज की इस मांग को जायज ठहराते हुए सरकार से रीट की तारीख में बदलाव करने की मांग की है. जयपुर दौरे पर आए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष आतिफ रशीद ने भी राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात के दौरान यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया है.
राजस्थान जैन युवा महासभा के दक्षिण संभाग अध्यक्ष चेतन जैन निमोड़िया का कहना है कि भगवान महावीर स्वामी की जन्म जयंती 25 अप्रैल को है. इसी दिन राजस्थान सरकार अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) करवाने जा रही है. हमने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा से मिलकर रीट परीक्षा की तिथि में बदलाव करने की मांग रखी थी, लेकिन सरकार ने दो महीने में हमारी सुनवाई नहीं की है.
पढ़ें- टोंक में ACB की कार्रवाई, 2 अलग-अलग मामलों मे 14 हजार की रिश्वत लेते 3 गिरफ्तार
इसके विरोध में जैन समाज के लोगों ने 21 अप्रैल से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है और हर दिन 11 लोग क्रमिक अनशन पर बैठ रहे हैं. आज धरना स्थल पर अनशन कर रहे समाज के लोगों ने सद्बुद्धि यज्ञ किया और भगवान से प्रार्थना की कि सरकार को सद्बुद्धि दें ताकि सरकार 25 अप्रैल को प्रस्तावित परीक्षा की तारीख में बदलाव करें.
वहीं, सोमवार को जयपुर दौरे पर आए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष आतिफ रशीद ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात के दौरान भी यह मुद्दा उठाया है. उनका कहना है कि जयपुर में संवाद के दौरान सामने आया है कि रीट परीक्षा 25 अप्रैल को होनी है. इस दिन भगवान महावीर की जयंती भी है और रविवार भी है. केंद्र सरकार के साफ निर्देश हैं कि राजपत्रित अवकाश या सार्वजनिक अवकाश वाले दिन कोई भी परीक्षा नहीं होनी चाहिए.