जयपुर. चिकित्सा विभाग ने प्रदेश में एंबुलेंस संचालक कंपनी जीवीके के प्रस्ताव पर आपातकालीन एंबुलेंस सेवाओं पर 'रेस्मा' की अवधि बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा है. दरअसल 13 सितंबर 2019 को आपातकालीन एंबुलेंस सेवाओं पर से 'रेस्मा' खत्म हो रहा है. ऐसे में चिकित्सा विभाग ने गृह विभाग को प्रस्ताव भेज कर आग्रह किया है.
प्रस्ताव में कहा गया है कि आपातकालीन एंबुलेंस सेवाएं जिनमें 108 एंबुलेंस, 104 जननी एक्सप्रेस और 104 टोल फ्री एम्बुलेंस शामिल हैं पर 'रेस्मा' की अवधि बढ़ाई जाए, ताकि आपातकालीन परिस्थितियों में इनकी सेवाएं लगातार जारी रहें.