राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एंबुलेंस सेवाओं पर 'रेस्मा' बढ़ाने की तैयारी, चिकित्सा विभाग ने भेजा प्रस्ताव

जयपुर में आपातकालीन एंबुलेंस सेवाओं को लेकर एक बार फिर से 'रेस्मा' यानी राजस्थान आवश्यक सेवा कानून को बढ़ाने की तैयारी चल रही है. जिसको लेकर प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है.

एंबुलेंस पर रेस्मा बढ़ेगी, resma increase on ambulance

By

Published : Sep 13, 2019, 5:16 AM IST

जयपुर. चिकित्सा विभाग ने प्रदेश में एंबुलेंस संचालक कंपनी जीवीके के प्रस्ताव पर आपातकालीन एंबुलेंस सेवाओं पर 'रेस्मा' की अवधि बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा है. दरअसल 13 सितंबर 2019 को आपातकालीन एंबुलेंस सेवाओं पर से 'रेस्मा' खत्म हो रहा है. ऐसे में चिकित्सा विभाग ने गृह विभाग को प्रस्ताव भेज कर आग्रह किया है.

एंबुलेंस सेवाओं पर 'रेस्मा' बढ़ाने की तैयारी

प्रस्ताव में कहा गया है कि आपातकालीन एंबुलेंस सेवाएं जिनमें 108 एंबुलेंस, 104 जननी एक्सप्रेस और 104 टोल फ्री एम्बुलेंस शामिल हैं पर 'रेस्मा' की अवधि बढ़ाई जाए, ताकि आपातकालीन परिस्थितियों में इनकी सेवाएं लगातार जारी रहें.

पढ़ें: बहरोड़ थाना कांड : विक्रम गुर्जर उर्फ पपला पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित, 50 हजार का इनामी दिनेश आया गिरफ्त में

वहीं, माना जा रहा है कि प्रदेश में इस समय मौसमी बीमारियों के चलते हालात धीरे-धीरे बिगड़ रहे हैं. ऐसे में चिकित्सा विभाग की ओर से प्रस्ताव भेजा गया है, ताकि समय रहते जरूरतमंद व्यक्तियों को आपातकालीन एंबुलेंस की सेवाएं मिलती रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details