जयपुर.राजधानी के घाटगेट इलाके में मंगलवार को हाथियों के शाही लवाजमे के साथ ताजियों का जुलूस शुरू हुआ. बता दें कि कहीं पर ताजियों के जुलूस को ढोल और ताशों की मातमी धुनों के साथ निकाला गया, तो कहीं पर कर्बला के बयान के साथ जुलूस निकाला गया. जुलूस के साथ हाथियों का शाही लवाजमा रामगंज से घाटगेट बाजार तक निकाला गया.
बता दें कि जगह-जगह पर ताजियों का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया. ताजियों के जुलूस में हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए. जयपुर के अलग-अलग जगहों से ताजियों का जुलूस निकल कर कर्बला पहुंचेगा. मंगलवार रात को इन ताजियों को कर्बला में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. किसी भी तरह से माहौल ना बिगड़े इसके लिए शहर में जगह-जगह पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.