जयपुर. राजधानी जयपुर में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए फील्ड में कोरोना से लड़ने में जुटे हुए पुलिसकर्मियों को एक निजी कंपनी के माध्यम से ऑर्गेनिक जूस वितरित किया जा रहा है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात तमाम पुलिसकर्मियों और पुलिस के अधिकारियों की इम्युनिटी बूस्ट करने के लिए ऑर्गेनिक जूस वितरित करने का फैसला एक निजी कंपनी की ओर से लिया गया है.
पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय में एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम और एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर की ओर से जूस वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि अमेरिका में इम्युनिटी बूस्टर जूस की सप्लाई करने वाली एक निजी कंपनी ने राजधानी में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट में तैनात पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को जूस वितरित करने की पहल की है.