जयपुर. प्रदेश मेंशुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव आलोक गुप्ता ने नई पर्यटन नीति को लेकर विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में कहा गया कि कोविड़-19 के दौर में प्रदेश में पर्यटन ढांचे को दोबारा से मजबूत करने और पर्यटन गतिविधियों में तेजी लाने के लिए राज्य सरकार गंभीरता से प्रयास कर रही है.
साथ ही "ऑफ ट्रैवलिंग इन राजस्थान थीम" पर नई पर्यटन नीति के ड्राफ्ट पर चर्चा की गई. अब जल्द ही प्रदेश की नई पर्यटन नीति जारी हो जाएगी. इस दौरान आलोक गुप्ता ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत की ओर से 5 अगस्त को पर्यटन विभाग में कार्य किया गया था.
इस दौरान उन्होंने नई पर्यटन नीति को लेकर भी बातचीत की थी, और अधिकारियों से चर्चा करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए थे. इसके बाद शुक्रवार को विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा भी की गई है और ड्राफ्ट भी तैयार किया गया है. वहीं कई और विभागों को लेकर नई पर्यटन नीति पर चर्चा की गई है, और कहा गया है कि जल्द ही ड्राफ्ट को कैबिनेट के सामने प्रस्तुत करेंगे. साथ ही जल्द प्रदेश के अंतर्गत नई पर्यटन नीति लागू हो जाएगी.
पढ़ें:Exclusive: राजस्थान में नई पर्यटन नीति लाने की कवायद तेज
आलोक गुप्ता ने कहा कि अभी वह नई पॉलिसी के बारे में नहीं बता पाएंगे और वह अभी अन्य विभागों से इस बारे में चर्चा कर रहे हैं. कैबिनेट के सामने इसे प्रस्तुत करेंगे और उसके बाद ही वह नई पॉलिसी के बारे में मीडिया को बता सकेंगे. आलोक गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी निर्देश दिए थे कि विभाग को एक नई सोच के साथ काम करना पड़ेगा. ऐसे में अब विभाग नई सोच के साथ काम करेगा और नई पॉलिसी भी लेकर आएगा. ऐसे में जल्द ही पर्यटन विभाग भी कोविड-19 के असर से उभरेगा और प्रदेश के अंतर्गत जल्द ही एक नई पर्यटन नीति भी आएगी.