जयपुर. एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू 12 जुलाई को जयपुर का दौरा (Draupadi Murmu will be on a visit to Jaipur) करेंगी. इस दौरान वह भाजपा विधायक और सांसदों से मुलाकात करेंगी. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने प्रदेश बीजेपी से जुड़े सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के साथ ही पार्टी विधायकों को 12 जुलाई को सुबह 10 बजे तक जयपुर पहुंचने के निर्देश दिए हैं.
विधायकों और सांसदों से करेंगी मुलाकात: दरअसल राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू अलग-अलग राज्यों में पहुंचकर वहां के भाजपा विधायक और सांसदों से मुलाकात कर रही हैं. इसी कड़ी में वह राजस्थान में जयपुर आकर बीजेपी से जुड़े विधायक और सांसदों से मुलाकात करेंगी और राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन की अपील भी करेंगी. हालांकि जयपुर में जनप्रतिनिधियों से उनकी मुलाकात किस स्थान पर होगी यह अभी तक तय नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि 12 जुलाई को दोपहर तक द्रौपदी मुर्मू जयपुर आएंगी और भाजपा जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करके इसी दिन वापस लौट जाएंगी.