जयपुर. प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र की अस्पतालों का दौरा किया. खाचरियावास ने सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में शास्त्री नगर स्थित कांवटिया और टीबी अस्पताल, चांदपोल स्थित जनाना अस्पताल का दौरा किया. परिवहन मंत्री ने इस दौरान कोरोना की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की तरफ से किए जा रहे प्रयासों की तारीफ की.
खाचरियावास ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए अन्य राज्यों के मुकाबले राजस्थान बेहतर काम कर रहा है. राजस्थान में आज भी अन्य राज्यों के मुकाबले कोरोना से डेथ का प्रतिशत काफी कम है. उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना काल के दौरान प्रदेश की चिकित्सा टीम जिसमें डॉक्टर, नर्सिंगकर्मी, सफाईकर्मी और अन्य हेल्थ वॉरियर्स का विशेष योगदान रहा है. जिसके बाद ही राजस्थान में कोरोना के संक्रमण पर ब्रेक लगाया गया है. जबकि दूसरे बड़े-बड़े शहरों में कोरोना के कारण हालात काफी खराब हैं.