जयपुर. राज्यसभा चुनाव (RS Election 2022 Result) में राजस्थान से कांग्रेस पार्टी के तीनों उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी राज्यसभा का सफर तय करने में सफल रहे. सब बोल रहे हैं कि कांग्रेस विधायकों की एकजुटता और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बेहतरीन रणनीति ने सफर (CM Ashok Gehlot Magic) आसान बना दिया. यही वजह है कि जीत का ताज माथे पर सजते ही तीसरे उम्मीदवार प्रमोद तिवारी भावुक (Pramod Tiwari Gets Emotional) हो गए. जिन्होंने जीतने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को न केवल धन्यवाद कहते हुए उन्हें राजनीति का जादूगर बताया बल्कि गहलोत के इस तरह से कंधों को चूमते हुए गले लगे कि मानो यह कह रहे हों कि गहलोत ने बहुत बड़े संकट से तिवारी को बाहर निकाल लिया.
क्या जीत पक्की थी?: कांग्रेस विजय को देखने का नजरिया कई तरह का है. कई जीत निश्चित बता रहे थे. पहले दिन से कहा जा रहा था कि कांग्रेस को 126 वोट मिलेंगे और आखिर में हुआ भी वही. ऐसे में सवाल उठता है कि इसमें किस बात की जादूगरी? इसका भी सधा जवाब है. राजनीतिक पंडित मानते हैं कि जिस तरीके से भाजपा लगातार कांग्रेस को रणनीतिक रूप से मात दे रही है उस परिस्थिति में मंजिल आसान नहीं है. विषम स्थिति में भी गहलोत ने न केवल अपने प्रत्याशियों को जिताया बल्कि साल 2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों का एक तरह से बिगुल भी बजा दिया है.