जयपुर. पंचायत आम चुनाव के तीसरे चरण में कोटपूतली, जमवारामगढ़ एवं कोटखावदा पंचायत समितियों की 94 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच के निर्वाचन के लिए मतदान मंगलवार को होगा. तीसरे चरण के निर्वाचन सम्पन्न करवाने के लिए कुल 441 मतदान दल सोमवार को सुबह 7 बजे से भवानी निकेतन शिक्षण संस्थान एवं जामिया तुल हिदाया विश्वविद्यालय स्थित मतदान दल रवानगी स्थलों से रवाना होंगे. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने अधिकारियों को पूरी निर्वाचन प्रक्रिया के दोरान कोविड प्रोटोकाॅल की पालना एवं सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सेनेटाइजेशन के नियमों की पालना कराने के लिए निर्देशित किया.
यह भी पढ़ें-फर्जी पुलिसकर्मी बन रुपए दोगुना करने का झांसा देने वाली गैंग का पर्दाफाश...7 गिरफ्तार, लाखों रुपये बरामद
उन्होंने बताया कि सोमवार को कोटपूतली की 38 ग्राम पंचायतों के लिए 171 मतदान दल भवानी निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय से एवं कोटखावदा पंचायत समिति की 21 ग्राम पंचायतों के लिए 95 मतदान दल भवानी निकेतन बीएड महाविद्यालय से रवाना होंगे. इसी प्रकार दिल्ली रोड स्थित जामिया तुल हिदाया विश्वविद्यालय से सुबह 7 बजे से जमवा रामगढ़ पंचायत समिति की 35 ग्राम पंचायतों के लिए 175 मतदान दल अपने गंतव्यों की ओर रवाना होंगे. जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं.
यह भी पढ़ें-पुलिस पर भरोसा नहीं, बारां में हुई दुष्कर्म की घटना की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच हो : भाजपा
मतदान स्थल पर मतदानदल कर्मियों के प्रशिक्षण और पहचान पत्र कार्य, लेखा और भुगतान, मतपत्र सामग्री वितरण और संग्रहण, पेयजल, भोजन व्यवस्था, वीडियोग्राफी, चिकित्सकीय सहायता, चुनाव सम्बन्धी सभी आवश्यक सामग्री प्रदान करने, वाहन व्यवस्था, ईवीएम आदि प्रबन्धों के साथ ही कोविड प्रोटोकाॅल के अनुरूप सैनिटाइजर, मास्क, थर्मल स्कैनर जैसे प्रबन्ध भी कर लिए गए हैं. निर्वाचन अधीन पंचायत समितियों में सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस की बैठकें हो चुकी हैं. मतदान रवानगी स्थलों पर भी सभी अवक्ष्यक प्रबन्ध कर लिए गए हैं.