राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में बच्चों की मौत पर सियासत तेज, कल भाजपा सांसदों का प्रतिनिधिमंडल करेगा महिलाओं से मुलाकात

कोटा के जेके लोन अस्पताल में हुई बच्चों की मौत पर सियासत तेज हो गई है. सतीश पूनिया के बाद सोमवार को पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ और कालीचरण सराफ कोटा पहुंचे. वहीं मंगलवार को भाजपा की आधा दर्जन महिला सांसद कोटा पहुंचकर उन महिलाओं से मुलाकात करेंगी, जिनके कुपोषित होने के कारण बच्चों की मौत हुई है.

Kota's children die, जयपुर न्यूज
कोटा में बच्चों की मौत पर सियासत तेज

By

Published : Dec 30, 2019, 6:29 PM IST

जयपुर.कोटा के जेके लोन अस्पताल में हुई बच्चों की मौत पर सियासत तेज होती जा रही है. भाजपा इस मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरने का काम कर रही है. प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया कोटा जाकर मामले की जानकारी ले चुके हैं. वहीं सोमवार को पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ और कालीचरण सराफ अस्पताल के हालातों का जायजा लेने कोटा पहुंच गए हैं.

कोटा में बच्चों की मौत पर सियासत तेज

वहीं अब भाजपा की आधा दर्जन महिला सांसदों का प्रतिनिधिमंडल भी मंगलवार को कोटा जाकर उन महिलाओं से मुलाकात करेगा, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि उनके कुपोषित होने के चलते नवजात बच्चों की मौत हुई है. कोटा जाने वाली सांसदों में रीता बहुगुणा जोशी, जसकौर मीणा, सुनीता दुग्गल, लॉकेट चटर्जी शामिल होंगी.

इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार का कोई भी नुमाइंदा अस्पताल पहुंचकर हालातों का जायजा लेता हुआ नहीं दिखा. न तो चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने अस्पताल की स्थिति देखी और न ही कोटा से आने वाले मंत्री शांति धारीवाल.

पढ़ें-करौली में भाजपा की बैठक, पंचायच चुनाव के लिए दावेदारों ने दिए आवेदन

साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के आसपास के क्षेत्रों से आने वाले 5 विधायकों ने अस्पताल के हालात सुधारने के लिए विधायक कोटे से 50 लाख रुपए देने का काम किया है. लेकिन अब तक सरकार की ओर से ऐसा कोई प्रयास नहीं किया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि महिला सांसद और आज गए दोनों चिकित्सा मंत्री जो रिपोर्ट देंगे, वो राज्यपाल को सौंपी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details