राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्वीट के बाद बदले राजस्थान के राजनीतिक हालात

राजस्थान में इस समय सियासी दंगल चल रहा है. इसी बीच हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्वीट के बाद राजस्थान के राजनीति के हालात बदल गए हैं. इसी सिलसिले में रविवार रात 9:00 बजे विधायकों और मंत्रियों की बैठक होगी. जिसमें अजय माकन, रणदीप सिंह सुरजेवाला, अविनाश पांडे शामिल होंगे.

जयपुर समाचार, jaipur news
राजस्थान के राजनीतिक हालात में परिवर्तन

By

Published : Jul 12, 2020, 7:58 PM IST

Updated : Jul 12, 2020, 8:22 PM IST

जयपुर.राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक हर पल बदलती चली जा रही है. जिस तरीके से राजस्थान में अब गुटबाजी और सियासी खेमा बाड़ेबंदी के बीच लगातार स्थितियां बदलती जा रही है. इसी क्रम में अब ताजा घटनाक्रम ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्वीट के बाद बदला है.

राजस्थान के राजनीतिक हालात में परिवर्तन

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर राजस्थान के मुख्यमंत्री पर प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट को दरकिनार करने की बात कही है. इसके ठीक बाद यह खबर निकल कर आ रही है कि रात 9:00 बजे होने वाली विधायक दल और मंत्रियों की बैठक में भाग लेने कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, अजय माकन और राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे जयपुर पहुंचेंगे.

पढ़ें-Live Update : राजस्थान सियासी घमासान को लेकर पल-पल की खबर सबसे पहले Etv Bharat पर...

इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी रात को इस बैठक में शामिल होंगे. अगर सचिन पायलट रात को होने वाली बैठक में शामिल हुए तो साफ है कि राजस्थान में जो सियासी संकट चल रहा है, उस पर से काफी हद तक संशय के बादल छट जाएंगे. बता दें की सोमवार सुबह 10:30 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें निर्दलीय विधायक भी शामिल होंगे. सचिन पायलट सोमवार को सुबह होने वाली विधायक दल की बैठक में हिस्सा ले सकते हैं.

Last Updated : Jul 12, 2020, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details