जयपुर.राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक हर पल बदलती चली जा रही है. जिस तरीके से राजस्थान में अब गुटबाजी और सियासी खेमा बाड़ेबंदी के बीच लगातार स्थितियां बदलती जा रही है. इसी क्रम में अब ताजा घटनाक्रम ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्वीट के बाद बदला है.
राजस्थान के राजनीतिक हालात में परिवर्तन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर राजस्थान के मुख्यमंत्री पर प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट को दरकिनार करने की बात कही है. इसके ठीक बाद यह खबर निकल कर आ रही है कि रात 9:00 बजे होने वाली विधायक दल और मंत्रियों की बैठक में भाग लेने कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, अजय माकन और राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे जयपुर पहुंचेंगे.
पढ़ें-Live Update : राजस्थान सियासी घमासान को लेकर पल-पल की खबर सबसे पहले Etv Bharat पर...
इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी रात को इस बैठक में शामिल होंगे. अगर सचिन पायलट रात को होने वाली बैठक में शामिल हुए तो साफ है कि राजस्थान में जो सियासी संकट चल रहा है, उस पर से काफी हद तक संशय के बादल छट जाएंगे. बता दें की सोमवार सुबह 10:30 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें निर्दलीय विधायक भी शामिल होंगे. सचिन पायलट सोमवार को सुबह होने वाली विधायक दल की बैठक में हिस्सा ले सकते हैं.