जयपुर. राजधानी के प्रतापनगर थाना इलाके में स्थित यूनिक टावर में 30 वर्षीय श्वेता तिवारी की हत्या करने वाले हत्यारे ने उसके 21 माह के बेटे श्रीयम की भी मंगलवार को ही निर्मम हत्या कर दी. हत्या करने के बाद हत्यारे ने मासूम के शव को अपार्टमेंट की चारदीवारी के पीछे स्थित जंगलों में सुनसान जगह पर फेंक दिया और फिर वहां से फरार हो गया.
अब इस पूरी घटनाक्रम के बाद अनेक सवाल उठ रहे हैं. जिनका जवाब जयपुर पुलिस भी तलाश रही है. हत्यारे को किसी ने भी फ्लैट में जाते हुए और बाहर आते हुए नहीं देखा. हत्यारा अगर मासूम का अपहरण कर उसे अपने साथ फ्लैट से बाहर लाया तो इसकी भी भनक किसी को नहीं लगी.
वहीं, अपार्टमेंट में रहने वाले कुछ लोगों ने 30 वर्षीय श्वेता तिवारी को आखरी बार दोपहर में 2:30 बजे के करीब कपड़े सुखाते हुए देखा था. पुलिस की ओर से की जा रही पड़ताल में यह चीज निकल के सामने आई है कि मृतका का पति रोहित तिवारी रोजाना दोपहर में लंच करने के लिए फ्लैट पर आता है.
पढ़ें- जयपुर: मां के बाद बेटे की भी हत्या, अपार्टमेंट के पीछे झाड़ियों में मिला शव