जयपुर. राजधानी के प्रतापनगर थाना इलाके में मंगलवार को हुई महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी भी नहीं थी कि अब उसके बेटे का शव बरामद हुआ है. घटना प्रताप नगर इलाके के सेक्टर 26 की है. जहां यूनिक टॉवर के एक फ्लैट के पीछे झाड़ियों में मृतक महिला के डेढ़ साल के बेटे श्रीयम का शव मिला है. महिला की हत्या के 22 घंटे बाद मासूम का शव मिलने से अपार्टमेंट में सनसनी फैल गई है.
दरअसल, प्रतापनगर के सेक्टर 26 के यूनिक टॉवर के I-ब्लॉक के फ्लैट नंबर 103 में मंगलवार को 31 वर्षीय श्वेता तिवारी का खून से लथपथ शव मिला था. जहां जांच में सामने आया कि महिला की गला दबाने से पहले निर्मम हत्या की गई थी. वहीं, पूरे हत्याकांड के बाद मृतका का बेटा श्रीयम भी गायब था.
लेकिन बुधवार को श्रीयम का शव अपार्टमेंट के पीछे झाड़ियों से बरामद हुआ. जिसे देखकर हर कोई हैरान था. वहीं, पुलिस के लिए पूरा प्रकरण अब अनसुलझी पहेली बनता जा रहा है, जिसे सुलझाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है.
पढ़ें- धौलपुरः सिलेंडर सप्लायर से दिनदहाड़े 42 हजार की लूट, वारदात CCTV में कैद
बता दें कि जिस समय मृतका श्वेता तिवारी अपने फ्लैट पर थी उसके साथ उनका उसका बेटा श्रीयम भी था. लेकिन जब नौकरानी पहुंची तो मालकिन का खून से सना शव देखकर चिल्ला उठी. बाद में लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
वहीं, इस दौरान मृतका के पति रोहित तिवारी ने अपने बेटे के अपहरण की सूचना पुलिस को दी. जिसमें उसने बताया कि बेटे के अपहरण के लिए 30 लाख की फिरौती का मैसेज उसके मोबाइल पर आया है. जिसके बाद पुलिस बच्चे की तलाश में जुट गई. लेकिन बुधवार को मासूम का शव झाड़ियों से बरामद हो गया है. फिलहाल, डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम मौके से साक्ष्य जुटा रही है.