राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुलिस उपनिरीक्षक पदोन्नति परीक्षा 15 दिन के लिए स्थगित - स्थगित

एसआई से सीआई की वर्ष 2017 की पदोन्नति को लेकर 3 अगस्त को लिखित परीक्षा होने जा रही है. वहीं विभाग ने परीक्षा से दस दिन पहले आदेश जारी कर नए सिलेबस के तहत परीक्षा लेने का प्रावधान कर दिया है.

postponed, High court , jaipur , rajasthan , SI , exam ,

By

Published : Aug 2, 2019, 9:01 PM IST

जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने एसआई से पुलिस निरीक्षक पद के लिए शनिवार तीन अगस्त को होने वाली लिखित परीक्षा को पन्द्रह दिन के लिए स्थगित कर दिया है. अदालत ने राज्य सरकार को कहा है कि वे 16 अगस्त के बाद परीक्षा आयोजित करवा सकते हैं.

न्यायाधीश अशोक गौड़ की एकलपीठ ने यह आदेश रामेश्वरी देवी की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए. याचिका में अधिवक्ता अश्विनी जैमन ने अदालत को बताया कि एसआई से सीआई की वर्ष 2017 की पदोन्नति को लेकर 3 अगस्त को लिखित परीक्षा होने जा रही है. वहीं विभाग ने परीक्षा से दस दिन पहले आदेश जारी कर नए सिलेबस के तहत परीक्षा लेने का प्रावधान कर दिया है.

यह भी पढ़ें : ACB की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते सेल टैक्स विभाग की असिस्टेंट कमिश्नर ट्रैप

ऐसे में सिर्फ दस दिन में नए सिलेबस की तैयारी नहीं हो सकती. वहीं राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि यदि याचिकाकर्ता को आपत्ति है तो परीक्षा को कुछ दिन स्थगित किया जा सकता है. इस पर अदालत ने परीक्षा को पन्द्रह दिन के लिए स्थगित कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details