जयपुर.पुलिस की ओर से लॉकडाउन और धारा 144 की सख्ती से पालना करवाई जा रही है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. वहीं बेवजह बाहर घूमने वाले लोगों के वाहनों को भी जब्त किया जा रहा है. इस दौरान जब्त वाहनों से जयपुर पुलिस ने 18 लाख रुपए की वसूली की है.
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान जब्त किए गए वाहनों की सुपुर्दगी को लेकर लोगों में असमंजस का माहौल बना हुआ है. ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. जिन वाहनों के चालान कोर्ट में भेजे गए हैं. वो कोर्ट से ही छूटेंगे और बाकी वाहन थानों से छूट रहे है. जिन वाहनों के जब्ती चालान कोर्ट में भेजे गए हैं, वह थानों से नहीं छूट पा रहे हैं. बाकी वाहनों की थानों से जरूरत के अनुसार जुर्माना वसूल करने के बाद सुपुर्दगी दी जा रही है.
वहीं अपने वाहनों को छुड़वाने के लिए लोग थानों के चक्कर लगा रहे हैं. लॉकडाउन 3.0 के दौरान लोगों को आवाजाही की अनुमति मिलने के बाद थानों पर वाहन छुड़ाने वालों का भी आवागमन शुरू हो गया है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट से आदेश मिलने के बाद थानों में जब्त वाहनों को जुर्माना वसूल करने के बाद छोड़ने का काम किया जा रहा है. अब तक लॉकडाउन के दौरान जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के थानों में 18 लाख रुपए से भी ज्यादा का जुर्माना वसूल किया गया है.