राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: लॉकडाउन में पुलिस ने जब्त वाहनों से वसूले 18 लाख रुपए, सुपुर्दगी को लेकर आमजन परेशान - Jaipur Police Commissionerate

जयपुर में पुलिस सख्ती के साथ लॉकडाउन की पालना करवा रही है. ऐसे में पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वाहनों को जब्त किया है. साथ ही जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के थानों में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर वाहन चालकों से 18 लाख रुपए से भी ज्यादा का जुर्माना वसूल किया गया हैं.

जब्त वाहनों से वसूली, Recovery from seized vehicles, Jaipur Police Commissionerate
जब्त वाहनों से वसूली

By

Published : May 11, 2020, 7:26 PM IST

जयपुर.पुलिस की ओर से लॉकडाउन और धारा 144 की सख्ती से पालना करवाई जा रही है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. वहीं बेवजह बाहर घूमने वाले लोगों के वाहनों को भी जब्त किया जा रहा है. इस दौरान जब्त वाहनों से जयपुर पुलिस ने 18 लाख रुपए की वसूली की है.

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान जब्त किए गए वाहनों की सुपुर्दगी को लेकर लोगों में असमंजस का माहौल बना हुआ है. ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. जिन वाहनों के चालान कोर्ट में भेजे गए हैं. वो कोर्ट से ही छूटेंगे और बाकी वाहन थानों से छूट रहे है. जिन वाहनों के जब्ती चालान कोर्ट में भेजे गए हैं, वह थानों से नहीं छूट पा रहे हैं. बाकी वाहनों की थानों से जरूरत के अनुसार जुर्माना वसूल करने के बाद सुपुर्दगी दी जा रही है.

पुलिस ने जब्त वाहनों से वसूले 18 लाख रुपए

वहीं अपने वाहनों को छुड़वाने के लिए लोग थानों के चक्कर लगा रहे हैं. लॉकडाउन 3.0 के दौरान लोगों को आवाजाही की अनुमति मिलने के बाद थानों पर वाहन छुड़ाने वालों का भी आवागमन शुरू हो गया है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट से आदेश मिलने के बाद थानों में जब्त वाहनों को जुर्माना वसूल करने के बाद छोड़ने का काम किया जा रहा है. अब तक लॉकडाउन के दौरान जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के थानों में 18 लाख रुपए से भी ज्यादा का जुर्माना वसूल किया गया है.

ये पढ़ें:जल्द शुरू हो सकती है फ्लाइट, यात्रा के दौरान इन बातों का रखना होगा विशेष ध्यान

हालांकि जिन वाहनों का चालान कोर्ट में पेश नहीं किया गया है, उन्ही वाहनों को थाने से छोड़ा जा रहा है. सामान्य तौर पर थाना पुलिस के द्वारा जप्त किए गए वाहनों की सुपुर्दगी कोर्ट के आदेश से ही दी जाती है। लेकिन लोक डाउन के दौरान कोर्ट में भी काम कम हो रहा है. कोर्ट में केवल अति आवश्यक कार्य ही किए जा रहे हैं. ऐसे में जब्त वाहनों की सुपुर्दगी को अति आवश्यक कार्य की श्रेणी में नहीं रखा गया है.

ये पढ़ें:अज्ञात वाहन की चपेट में आया राहगीर, इलाज के लिए जयपुर किया गया रेफर

बता दें कि जयपुर शहर के परकोटा शहर समेत कई थाना इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है. इस दौरान लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है. साथ ही पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया है. पुलिस प्रशासन की ओर से अपील की जा रही है कि सभी लोग अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें. घरों में भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें. सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी की पालना करते हुए प्रशासन का सहयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details