राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विदेश में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए जयपुर पुलिस कर रही लोगों से गांधीवादी तरीके से समझाइश - कोरोना के मामले

देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, सरकार की ओर से कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसका असर शहर में साफ दिखाई दे रहा है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के आंकड़ों में गिरावट आई है. साथ ही कोरोना प्रकरणों में भी कमी देखने को मिल रही है.

राजस्थान लेटेस्ट न्यूज, Jaipur Public Awareness Campaign
जयपुर में पुलिस लोगों को कोरोना के प्रति कर रही जागरूक

By

Published : Nov 7, 2020, 5:06 PM IST

जयपुर.शहर की पुलिस की ओर से आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे विभिन्न जन जागरूकता अभियान के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं. लोगों की ओर ले लगातार मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जा रही है. जिसके चलते कोरोना प्रकरणों में गिरावट देखने को मिली है और मृत्यु दर में भी कमी दर्ज की गई है. इसके साथ ही राजस्थान सरकार के विभिन्न विभाग पुलिस के साथ मिलकर बड़े स्तर पर जन जागरूकता अभियान का संचालन कर रहे हैं और कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

जयपुर में पुलिस लोगों को कोरोना के प्रति कर रही जागरूक

एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि अनेक देशों में कोरोना की दूसरी लहर देखने को मिल रही है. जिसे देखते हुए राजस्थान सरकार के निर्देशन पर जयपुर पुलिस की ओर से लोगों को जागरूक करते हुए मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

जयपुर पुलिस ने अपनाया गांधीवादी तरीका

हाल ही में जयपुर पुलिस की ओर से 3 दिन मास्क महा अभियान चलाकर 5 लाख से अधिक लोगों को मास्क बांटे गए और कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करने के लिए प्रेरित किया गया. वहीं, जयपुर पुलिस का ये अभियान लगातार जारी है और ऐसे लोग जो मास्क खरीदने में असमर्थ हैं उन तक मास्क पहुंचाने का काम जयपुर पुलिस की ओर से किया जा रहा है.

पढ़ें-त्योहारों को देखते हुए रेलवे की ओर से चलाई जाएंगी 60 स्पेशल ट्रेनें

पूर्व में जयपुर पुलिस की ओर से मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ चालान काटे जा रहे थे. वहीं अब लोगों से गांधीवादी तरीके से समझाइश कर उन्हें मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने को प्रेरित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details