जयपुर.राजस्थान पुलिस की घुड़सवारी टीम ने हरियाणा में आयोजित 38वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता एवं माउंटेड पुलिस ड्यूटी मीट 2019 में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया. राजस्थान पुलिस की घुड़सवारी टीम ने उपविजेता ट्रॉफी हासिल की और बेस्ट राइडर, बेस्ट हॉर्स का खिताब भी अपने नाम किया.
अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवार प्रतियोगिता प्रतियोगिता में उपविजेता रही राजस्थान पुलिस की घुड़सवारी टीम जयपुर पुलिस मुख्यालय पहुंची. जहां डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव से मुलाकात की. डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने उपविजेता रही राजस्थान पुलिस की घुड़सवारी टीम के सभी सदस्यों की पीठ थपथपाते हुए उनकी हौसला अफजाई की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी.
पढ़ें:CM गहलोत ने बजट में महिला विकास और खेलों की दी तरजीह...
डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने बताया कि राजस्थान पुलिस की घुड़सवारी टीम ने अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता में कुल 11 पदक हासिल किए हैं. जिनमें 5 स्वर्ण, 3 रजत और 3 कांस्य शामिल हैं. डीजीपी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राजस्थान पुलिस की घुड़सवारी टीम इसी तरह से बेहतरीन प्रदर्शन आगे भी जारी रखेगी और पहला स्थान हासिल करेगी.
इसके साथ ही डीजीपी ने कहा कि घुड़सवारी के साथ ही राजस्थान पुलिस की स्पोर्ट्स की विभिन्न टीम और बैंड टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रदेश का नाम पूरे देश में रोशन कर रही हैं. डीजीपी ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में स्पोर्ट्स को लेकर अनेक तरह की घोषणा की है और उन्हें उम्मीद है कि राजस्थान पुलिस स्पोर्ट्स में नित नए आयाम हासिल कर प्रदेश को गौरवान्वित करेगी.